कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीड डेट का ऐलान, थिएटर में इस दिन गूंजेगी इंदिरा गांधी की दहाड़
कंगना रनौत की फिल्म की रिलीज डेट आते ही फैंस हुए एक्साइटेड, थिएटर्स में इस दिन लगेगी इमरजेंसी
Kangana Ranaut Emergency
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। खुद कंगना ने भी अपनी फिल्म को पोस्टपोन किया था। एक्ट्रेस इसे पिछले साल ही रिलीज करना चाहती थीं। पर कुछ कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को होल्ड कर दिया गया है। कंगना रनौत ने इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल किया है। कांग्रेस की नेता के तमाम पहलुओं को एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर लेकर आएंगी। हालांकि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
कंगना रनौत की फिल्म 24 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि असली इमरजेंसी 25 जून, 1975 को देश में लगाई गई थी। जो कि 21 मार्च, 1977 को खत्म हुई थी। कंगना रनौत अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है और मणिकर्णिका के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए हमारे पास सर्वश्रेष्ठ भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं एक साथ आ रहे हैं।”
'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और पटकथा और संवाद रितेश शाह द्वारा दिया गया है। मणिकर्णिका फिल्म्स कंगना रनौत का ही प्रोडक्शन है। कंगना ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी है।
कंगना रनौत की पिछले काफी समय से कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। पिछले साल ही उनकी फिल्म तेजस रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने देश की महिला एयरफोर्स पायलेट का रोल किया था लेकिन एक्ट्रेस की ये फिल्म भी लोगों को नहीं भाई। 22 जनवरी को ही कंगना रनौत अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंची थीं और राम लला के मंदिर जाकर उन्होंने खुद को धन्य माना था। उम्मीद है कि उन्होंने वहां अपनी अगली फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना भी की है।