KGF 2: रॉकिंग स्टार यश ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर से बोले- सारे ‘वुड्स’ को आग लगाकर अब ‘इंडियन सिनेमा’ बनाते हैं

    ‘KGF 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर यश ने देश के सभी रीजनल सिनेमा वालों को एक साथ आने की अपील की है...

    KGF 2: रॉकिंग स्टार यश ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर से बोले- सारे ‘वुड्स’ को आग लगाकर अब ‘इंडियन सिनेमा’ बनाते हैं

    रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘KGF 2’ 14 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है यानी इसे दो हफ्ते से बस थोड़ा सा ही ज्यादा वक़्त है लेकिन जनता को ट्रेलर नहीं मिला था। रविवार शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर आख़िरकार एक ज़बरदस्त इवेंट में यश स्टारर KGF 2 का ट्रेलर लॉन्च हुआ और फैन्स का मुंह खुला रह गया। 

    हर किसी ने यही कहा कि 2018 में KGF देखने के बाद से ही अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैन्स का लंबा इंतज़ार आख़िरकार सफल हो गया। KGF 2 पिछली फिल्म की ही तरह एक पैन-इंडिया फिल्म है और इसे हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर एक बेहतरीन चीज़ देखने को मिली, वो था सभी इंडस्ट्रीज के लोगों का एक साथ आना। 

    बॉलीवुड के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक करण जौहर KGF 2 के ट्रेलर लॉन्च को होस्ट कर रहे थे और उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि अब कैसे रीजनल सिनेमा भारत को दुनिया भर में एक अलग पहचान दिला रहा है और समय आ गया है कि भाषा और अलग-अलग इंडस्ट्री की दीवारें तोड़कर भारत का एक सिनेमा बनना चाहिए, जिसे लोग ‘इंडियन सिनेमा’ कहें। 

    करण जौहर की बात से लगभग सभी सहमत नज़र आए और जब इवेंट में यश स्टेज पर आए तो उन्होंने भी करण जौहर की बात को आगे बढ़ाते हुए उसे एक KGF ट्विस्ट दिया। उन्होंने इशारा किया कि बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड जैसी हर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एकसाथ काम करना चाहिए। 

    यश ने करण जौहर को कहा, ‘चलिए सारे ‘वुड्स’ जला देते हैं और अब इंडियन सिनेमा बनाते हैं।’ यश की बात सुनकर इवेंट पर मौजूद सभी ने खूब तालियां बजाईं। ‘KGF 2’ ट्रेलर की बात करें तो हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर पिछले 13 घंटे में 26 मिलियन बार देखा जा चुका है।

    Tags