KGF स्टार यश के बर्थडे पर ‘चैप्टर’ 2 का नया पोस्टर आया सामने; रॉकी भाई के नाम से चेतावनी- ‘आगे खतरा है’!
‘KGF चैप्टर 2’ का इंतज़ार बहुत बेसब्री से किया जा रहा है और फैन्स को फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में यश के बर्थडे पर सामने आया ये नया पोस्टर फैन्स के लिए परफेक्ट तोहफा है...
यश के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ 'KGF चैप्टर 2' का नया पोस्टर
रॉकिंग स्टार यश के बर्थडे पर फैन्स को बेहतरीन तोहफा देते हुए मेकर्स ने उनकी बेहद इन्तजारित फिल्म ‘KGF: चैप्टर 2’ का नया पोस्टर रिलीज़ किया है। KGF से यश ने उत्तर भारत में भी जो शानदार फैन-फॉलोइंग कमाई है, वो सभी इस नए पोस्टर को देखकर फिल्म के लिए और एक्साइटेड हो रहे हैं।
बता दें, ‘KGF 2’ की रिलीज़ 14 अप्रैल 2022 के लिए फाइनल की गई है और फ़िलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण फिल्मों के बदलते शिड्यूल के बावजूद, इस फिल्म की रिलीज़ से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आई है। नए पोस्टर में यश अपने जानदार ‘रॉकी भाई’ अवतार में हैं। लहराती दाढ़ी और बाल, बेल बॉटम ट्राउज़र और ब्राउन लेदर जैकेट के साथ यश कहर सा ढाते नज़र आ रहे हैं।
पोस्टर में रॉकी भाई के दुश्मनों के लिए एक चेतावनी भरा साइन बोर्ड है, जिसपर लिखा है- “चेतावनी: आगे खतरा है”! बता दें, 2018 दिसंबर में रिलीज़ हुई KGF ने शाहरुख़ खान की बड़ी फिल्म ‘जीरो’ के सामने रिलीज़ होते हुए भी बहुत धमाकेदार कमाई की थी। यश की फिल्म ने ऐसा माहौल बनाया था कि रिलीज़ के दो हफ्ते बाद शाहरुख़ की फिल्म से ज्यादा बुकिंग उनकी फिल्म के लिए हो रही थी।
अब ‘KGF चैप्टर 2’ फिर से बॉलीवुड के एक बड़े खान से टक्कर लेगी। 14 अप्रैल 2022 को ही आमिर खान की बड़ी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज़ होगी जो हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फ़ोरेस्ट गम्प’ का हिंदी रीमेक है। लेकिन KGF 2 को लेकर जनता में एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस बार फिल्म में संजय दत्त एक भयानक विलेन अ किरदार निभा रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन भी एक पॉलिटिशियन के रोल में हैं। पहली फिल्म की जानदार स्टोरी-टेलिंग और बेहतरीन विजुअल्स से जनता को हिला चुके यश से इस बार उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं और फैन्स को ये भी यकीन है कि उनकी ये उम्मीदें KGF 2 पूरी भी करेगी।