केजीएफ से भी बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं यश, मूवी के डायेरक्टर रजनीकांत के साथ कर चुके हैं काम

    केजीएफ स्टार यश एक और मूवी में नजर आ सकते हैं। ये फिल्म केजीएफ से भी कहीं ज्यादा बड़े पैमाने पर बनने वाली है। फिल्म को शंकर डायरेक्ट करेंगे। 

    केजीएफ से भी बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं यश, मूवी के डायेरक्टर रजनीकांत के साथ कर चुके हैं काम

    कन्नड़ स्टार यश को जब से फिल्म केजीएफ में देखा गया है तब से दुनिया उनकी दीवानी हो गई है। रॉकी भाई का जलवा केजीएफ के पहले और दूसरे पार्ट में जमकर था। अब केजीएफ का तीसरा पार्ट भी आएगा जिसका खुलासा केजीएफ 2 के आखिर में कर दिया गया था। यश केजीएफ 3 में तो दिखेंगे ही लेकिन इस बीच फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है और वो ये कि डायरेक्टर शंकर के साथ यश एक वॉर पर आधारित एक ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ की तमिल, तेलुगू और मलयालम जैसी इंडस्ट्री के स्टार्स भी होंगे। शंकर वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने रजनीकांत की फिल्म 2.0 और कमल हासन की इंडियन जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यश और शंकर मिलकर इस फिल्म का जल्द ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसे काफी बड़े लेवल पर बनाया जाएगा, इसलिए इसका बजट करीब 1000 करोड़ रुपये होगा। चूंकि फिल्म काफी बड़े स्कैल पर बनेगी तो इसे बनने में भी टाइम लेगा। इसमें वीएफएक्स वगैरह का भी भरपूर इस्तेमाल होगा। ऐसे में फिल्म साल 2027 तक रिलीज होगी।

    बात करें यश की तो रॉकी भाई ने केजीएफ 2 में तो धमाका ही करके रख दिया है। ये फिल्म इस साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। करीब 100 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। जबकि यश ने इस फिल्म के लिए सिर्फ 30 करोड़ रुपये लिए थे। केजीएफ 2 में इस बार बॉलीवुड की छाप भी देखने को मिली थी। मेन विलेन अधीरा का रोल संजय दत्त ने किया था और रवीना टंडन ने देश की प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था। अब तो यश की एक नहीं दो दो फिल्मों का इंतजार रहेगा।

    Tags