KGF स्टार यश के जन्मदिन पर हुई उनके तीन फैंस की मौत, एक्टर का कट आउट लगाते समय लगा करंट

    यश के जन्मदिन का कट आउट लगाने वाले तीन फैंस की मौत, एक्टर हुए हैरान 

    Yash

    Yash

    KGF एक्टर यश आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फैंस उन्हें अपने तरीके से बधाइयां दे रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने बर्थडे स्टार को भी आज हैरान कर दिया होगा। दरअसल, अपने फेवरेट एक्टर यश के जन्मदिन के लिए फैंस उनका कट आउट लगा रहे थे। इसी दौरान कट आउट लगाने वाले उनके फैंस को बिजली के करंट का ज़ोरदार झटका लगा और तीन फैंस की मौत हो गई। इस घटना से कुछ अन्य लोगों के भी बुरी तरह से घायल होने की खबर है।

    रिपोर्ट की माने तो ये घटना गदग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के सुरंगी गांव की है। ये मामला बीती रात का है। जहां गांव के रहने वाले नदाविनमणि, हनमानता हरिजन आयर नवीन गाजी नाम के लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से ठीक पहले एक्टर यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के नाम अपना नोट शेयर किया था। इस नोट में एक्टर ने लिखा था ‘हमें टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स की अनाउंसमेंट किए हुए लगभग एक महीना हो गया है, और आपने अब तक जो प्यार और एप्रिसिएशन दी है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप सभी का एक्साइटमेंट और मेरे प्रति आपका प्यार मुझे और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है। मुझे पता है कि आप में से कई लोग मेरे जन्मदिन पर मुझसे पर्सनली मिलना चाहते हैं। लेकिन अभी थोड़ा वक्त लग सकता है। मेरा यकीन करें, आप लोगों से मिलना उन चीजों में से एक है जिन्हें मैं सबसे ज्यादा वैल्यू देता हूं। लेकिन इस बार हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा। क्योंकि मैं 8 जनवरी को दूर रहूंगा। भले ही हम सामने नहीं होंगे, लेकिन आप सभी लोगों की दुआ मेरे लिए हर तरह से खास है और हमेशा रहेगी। लव, यश।’ अब यश अपने फैंस की मौत से दुखी हैं।

    Yash

    बता दें, एक्टर यश KGF से दुनियाभर में फेमस हो गये हैं। उनकी फिल्मों की दीवानिगी ऐसी है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार भी पीछे लगते हैं। अब एक्टर को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags