Krrish 4: वॉर 2 के बाद खाली हैं ऋतिक रोशन, फिर 2025 में क्यों शुरू करेंगे कृष 4 की शूटिंग?

    ऋतिक रोशन की फिल्म से बड़े और नए अपडेट सामने आए हैं, जानिए कृष 4 पर कितनी हो चुका है काम, और कब शुरू होगी शूटिंग?

    Krrish 4: वॉर 2 के बाद खाली हैं ऋतिक रोशन, फिर 2025 में क्यों शुरू करेंगे कृष 4 की शूटिंग?

    ऋतिक रोशन भी कम ही फिल्मे करते हैं लेकिन काफी सिलेक्टेड फिल्में करते हैं। इस साल उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फाइटर के साथ एंट्री मारी थी। अब उनकी वॉर 2 का इंतजार है। लेकिन इसके अलावा भी एक और फिल्म है जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वो फिल्म कृष 4 है। साल 2006 में ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन मिलकर इस फ्रेंचाइजी को लेकर आए थे। ये फ्रेंचाइजी हिट रही।

    हालांकि कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसके बाद से करीब 10 साल हो चुके हैं लेकिन कृष 4 नहीं आ पाई है। इस फिल्म को आने में काफी टाइम लग रहा है। राकेश रोशन ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि फिल्म पर इस साल काम शुरू नहीं हो पाएगा।

    अब इसपर अपडेट्स भी आए हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कृष 4 की शूटिंग अगले साल शुरू हो पाएगी। इस साल गर्मियों में ऋतिक रोशन अपने पापा और टीम के साथ बैठकर ब्रेन स्टॉर्मिंग करेंगे ताकि एक बेहतरीन कहानी सामने आ सके।

    पोर्टल के सोर्स के मुताबिक, ''ऋतिक ने पूरी गर्मियों में विचार-मंथन का शेड्यूल बनाया हैं। राकेश और वो दोनों एक ऐसी कहानी पेश करना चाहते हैं जो उम्मीद से बढ़कर हो।'' सोर्स ने आगे कहा, ''टीम ने खोजबीन की और बाद में बहुत सारे विचारों को सामने लाए। निर्माताओं को यकीन है कि अगर कहानी काम नहीं करेगी तो वे इस पर आगे नहीं बढ़ेंगे। यही कारण है कि उन्होंने सुपरहीरो की जर्नी को आगे बढ़ाने के लिए सही कहानी खोजने में कई महीने लगाए।''

    ऋतिक की वॉर 2

    फिलहाल तो ऋतिक रोशन पूरी तरह से वॉर 2 में जुटे हुए हैं। उनके साथ इस बार जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं जो कि बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं। फिल्म को ब्रह्मास्त्र फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।

    Tags