मडगांव एक्सप्रेस में 'फुकरे' भी आएंगे नजर, फिल्म में मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज

    मडगांव एक्सप्रेस में है बड़ा सरप्राइज, फुकरों संग दिखाया जाएगा क्रॉसओवर

    मडगांव एक्सप्रेस में 'फुकरे' भी आएंगे नजर, फिल्म में मिलेगा ये बड़ा सरप्राइज

    अगले हफ्ते 22 मार्च को सिनेमाघरों में एक और कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस रिलीज होने वाली है जिसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी अविनाश तिवारी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोग इस कॉमेडी फिल्म पर अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ये फिल्म आपको फुकरे फिल्म की याद दिलाती है। इसमें भी दोस्तों और अटपटी सिचुएशन की कहानी है। दोनों ही फिल्मों को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। 

    अब मडगांव एक्सप्रेस से एक मजेदार अपडेट सामने आया है। पता चला है कि मडगांव एक्सप्रेस और फुकरे फिल्म के कैरेक्टर्स का क्रॉस ओवर होने वाला है। फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया, "एक्सेल एंटरटेनमेंट के मेकर्स दर्शकों के लिए कुछ बड़ा प्लान बना रहे हैं। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में भरपूर एंटरटेनमेंट के लिए, फुकरे फ्रेंचाइजी के लीड कास्ट का दिलचस्प कैमियो हो सकता है।"

    सोर्स ने आगे कहा, "क्योंकि मडगांव एक्सप्रेस और फुकरे दोनों एक्सेल एंटरटेनमेंट के आईपी में शामिल हैं, तो मेकर्स मडगांव एक्सप्रेस में क्रॉस-ओवर कर सकते हैं, जो यकीनन सिनेमाघरों में हंसी का माहौल और मैडनेस पैदा करेगा।"

    फुकरे को जहां मृगदीप लांबा ने डायरेक्ट किया था, वहीं मडगांव एक्सप्रेस को कुणाल खेमू ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। डायरेक्टर पहले खुद भी कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसलिए उन्हें मडगांव एक्सप्रेस में इसका फायदा भी मिला है। ये फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    क्या है कहानी?

    फिल्म में तीन दोस्त हैं जो बचपन से गोवा जाना चाहते थे। आखिरकार जब वो वहां पहुंचते हैं तो मुसीबत में फंस जाते हैं। उन पर ड्रग्स का आरोप लग जाता है। पुलिस के साथ साथ गुंडे भी उनके पीछे पड़ जाते हैं। इसी सिचुएशन में फिल्म में पूरी कॉमेडी होती है।

    Tags