Maidaan Teaser: अजय देवगन की फुटबॉल किक देखकर फैंस हुए हैरान, बोले- 'ये फिल्म तो...'
एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर को देखने के बाद फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक्टर अजय देवगन कितने दमदार कलाकार है इस बात में कोई शक नहीं है। एक बार फिर से वो अपनी एक्टिंग के साथ लोगों का दिल जीतने का काम करने वाले हैं। अजय देवगन की फिल्म मैदान जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 7 मार्च के दिन रिलीज किया जाएगा, लेकिन इससे पहले फिल्म का टीजर लोगों के बीच उतारा दिया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई है। फिल्म के टीजर को देखकर वो जमकर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म मैदान के टीजर की शुरुआत में कुछ बच्चें कोलकात्ता की गालियों में फुटबॉल खेल रहे होते हैं। खेलते-खेलते उनकी बॉल पटरी के दूसरी तरफ चली जाती है। दूसरी ओर अजय देवगन खड़े होते हैं। बच्चे उनसे बॉल मांगते हैं तभी एक ट्रेन वहां से गुज रही होती है। बच्चे बाद में बॉल देने का इशारा करते हैं, लेकिन अपने शानदार कीक के साथ अजय देवगन हवा में उस बॉल को उड़ाते हुए बच्चों तक दूसरी छोर में पहुंचा देते हैं। बच्चे अजय देवगन का कीक और बॉल पास करने का तरीका देखकर हैरान रह जाते हैं। आप भी यहां देखिए फिल्म मैदान का दमदार टीजर।
टीजर को देखकर फटी रह गई फैंस की आंखें
एक्टर अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ये फिल्म तो पक्का चलेगी। दूसरे यूजर ने कमेंट कर टीजर के लिए लिखा- जब अजय देवगन और एआर रहमान एक साथ आते हैं, तो यह मुझे द लीजेंड ऑफ भगत सिंह की याद दिलाते हैं। यह भी एक बड़ी सफलता होगी क्योंकि यह हमारे भारतीय फुटबॉल इतिहास का जीवन है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है।