मुकेश अंबानी के घर में लगा बप्पा का शानदार दरबार, दर्शन करने पूरे खानदान के साथ पहुंचे किंग खान

    बीती रात मुकेश अंबानी ने अपने घर के दरवाजे बप्पा के दर्शन के लिए खोले थे। इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।  

    मुकेश अंबानी के घर में लगा बप्पा का शानदार दरबार, दर्शन करने पूरे खानदान के साथ पहुंचे किंग खान

    देशभर के लोग गणेश उत्सव के रंग में रंग चुके हैं। जगह जगह पर बप्पा के पंडाल सज चुके हैं। लोग लगातार पंडालों में जाकर बप्पा के दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भला अंबानी परिवार कैसे पीछ रह सकता है। बीते दिन ही अंबानी परिवार ने एक शानदार इवेंट का आयोजन किया था। इस दौरान अंबानी परिवार ने जमाने के लिए अपने बप्पा के पंडाल का दरबार खोल दिया। इस शाम को खास बनाने के लिए अंबानी परिवार ने पूरे बॉलीवुड को न्योता भेजा था। ऐसे में बॉलीवुड अंबानी परिवार के बप्पा के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ा। 

    बीती रात बॉलीवुड के सभी नामचीन सितारे अंबानी के घर में जा पहुंचे। अब अंबानी परिवार के इस इवेंट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान, सलमान खान, अरबाज खान, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, जाह्नवी कपूर, पूजा हेगड़े, करण जौहर, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ रॉय कपूर, रेखा, मनीष मल्होत्रा और राजकुमार राव जैसे सितारे धमाकेदार एंट्री मारते नजर आए। 

    आते ही सितारों ने सबसे पहले मीडिया के आगे जमकर पोज दिए। जिसके बाद बॉलीवुड के ये सभी सितारों अंबानी परिवार के घर में होने वाली आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी सितारे देसी अवतार में नजर आए। जहां एक तरफ शाहरुख खान की बेटी के लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा तो वहीं मौनी रॉय और दिशा पाटनी के ग्लैमर ने भी कहर बरपा दिया। 

    साड़ी में ये सभी हसीनाएं कमाल लग रही थीं। लोग इन अदाकाराओं की तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी साड़ी में ही पोज देती दिखीं। वहीं पूजा हेगड़े के लुक ने भी सबका दिल जीत लिया। ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ इस इवेंट में पहुंची थीं। आराध्या भी इस दौरान देसी अवतार में ही दिखीं।

    Tags