पोन्नियन सेल्वन 2 कलेक्शन डे 2: ऐश्वर्या और विक्रम की फिल्म ने वर्ल्डवाइड पार किए 100 करोड़ रुपये

    पोन्नियन सेल्वन 2 की कमाई दूसरे दिन लुढ़की लेकिन वर्ल्डवाइड कर दिया कमाल

    ponniyin selvan

    ponniyin selvan

    ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 इसी महीने 28 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म ने दो दिन का कलेक्शन पार कर लिया है। पहले दिन फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई है। जबकि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रुपये रहा है। फिल्म की कुल कमाई करीब 56 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है। अब रविवार को फिल्म से थोड़ी और उम्मीदें जरूर हैं।

    कुछ मिलाकर फिल्म ने इंडिया में हाफ सेंचुरी मारी है तो वर्ल्ड वाइड सेंचरी मार दी है। फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। ऐश्वर्या, कार्ति, शोभिता धुलीपाला, चियान विक्रम समेत तमाम स्टार्स से इस बार भी फिल्म में कमाल का काम किया है। पोन्नियन सेल्वन 2 में चोल वंश की कहानी को आगे जारी रखा गया है। ऐश्वर्या के काम को काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने इस फिल्म से फिर से कमबैक किया है। 

    पोन्नियन सेल्वन 2 पिछले साल 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तमिल में सबसे ज्यादा 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का था। इस बार भी फिल्म को तमिल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जबकि फिल्म पैन इंडिया होने की वजह से कई भाषाओं में रिलीज हुई है।

    पोन्नियन सेल्वन का पहले दिन का रिव्यू तो ठीक ठाक था लेकिन दर्शक उस हिसाब से थिएटर्स में नहीं जा रहे हैं। पर्दे पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी थिएटर्स में लगी हुई है लेकिन भाईजान की फिल्म का भी काफी बुरा हाल है। ये फिल्म भी कमाई नहीं कर पा रही है। फिलहाल पोन्नियन सेल्वन ही पर्दे पर जारी रह सकती है। लेकिन वीकडेज पर इसका काफी बुरा हाल हो सकता है।

    Tags