पोन्नियन सेल्वन 2 ट्विटर रिव्यू: पहले पार्ट से भी बढ़िया लगी पीएस 2, मिल रही हैं तारीफें
पोन्नियन सेल्वन 2 को लोगों ने पहले पार्ट से भी बताया बेहतर, पहले दिन ट्विटर पर मिल रहे हैं ऐसे रिव्यू
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में पोन्नियन सेल्वन के आगे की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में चोला स्रामाज्य कहानी है। स्टारकास्ट की बात करें तो पीएस 2 में इस बार भी आपको एक्टर्स चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज और विक्रम प्रभु देखने को मिल जाते हैं।
पहले दिन फिल्म देखकर आ रहे दर्शक फिल्म के बारे में अपनी राय ट्विटर पर दे रहे हैं। लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है। कुछ ने तो कहा है कि ये पोन्नियन सेल्वन 1 से भी अच्छी है तो कुछ ने मणि रत्नम को एसएस राजामौली से जबरदस्त डायरेक्टर बताया है। लोग कह रहे हैं कि पहले दिन ही थिएटर्स हाउसफुल जा रहे हैं और इसे देखने फैमिलीज ज्यादा आ रही हैं।
कई यूजर्स ने फिल्म से अपने अपने फेवरेट स्टार्स की तारीफ भी की है। ऐश्वर्या को भी काफी कमाल का बताया जा रहा है। इसके म्यूजिक, कास्ट, सिनेमेटोग्राफी वगैरह की जमकर तारीफ हो रही है।
ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक ये फिल्म देशभर में करीब 25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। ये एक तमिल फिल्म है लेकिन इसे पैन इंडिया के चलते और भी भाषाओं में रिलीज किया गया है। पर माना जा रहा है कि ये फिल्म तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली है। पिछली बार फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 के साथ भी ऐसा ही हुआ था।