'ये जवानी है दीवानी' मूवी का बनेगा सीक्वल, रणबीर कपूर ने बताई स्टोरी!
अयान मुखर्जी बनाएंगे ये जवानी है दीवानी 2, रणबीर कपूर ने कर दिया ये खुलाास
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी एक जबरदस्त फिल्म थी जिसे आज भी लोग याद करते हैं। इस फिल्म को इस महीने 10 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर रणबीर कपूर से कुछ सवाल पूछे गए और उनसे ये भी पूछा गया कि वो कौन सी ऐसी मूवी चाहते हैं जिसका सीक्वल बने। उन्होंने बताया कि वो ये जवानी है दीवानी का सीक्वल देखना चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आर्यन मुखर्जी जिन्होंने पहला पार्ट डायरेक्ट किया था, उनके पास ये जवानी है दीवानी 2 के लिए स्टोरी भी है लेकिन वो ब्रह्मास्त्र में बिजी हो गए।
रणबीर कपूर ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये जवानी है दीवानी एक अच्छा सीक्वल बनेगी।" उन्होंने आगे कहा, ''अयान के पास एक बहुत अच्छी कहानी थी, मुझे याद है, लेकिन फिर वह इस ब्रह्मास्त्र जर्नी में चले गे। लेकिन, कभी ना नहीं कहना चाहिए। वह इसे कुछ सालों के बाद बना सकता है।'' तो आगे फिल्म की कहानी का क्या प्लॉट होगा, इस सवाल पर रणबीर कहते हैं, ''मुझे लगता है कि कहानी 10 साल आगे की होगी जहां बनी, नैना, अवि और अदिति, जहां वे अपनी लाइफ में हैं। मुझे लगता है कि उन किरदारों को एक्सप्लोर करना काफी दिलचस्प और अच्छा होगा।''
अयान मुखर्जी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र की थी और अब इसका सीक्वल साल 2026 में आएगा। जबकि पार्ट 3 भी साथ ही शूट की जाएगी। रणबीर और अयान काफी अच्छे दोस्त हैं। डायरेक्टर एक्टर की जोड़ी की फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। फिलहाल रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एनिमल में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल बी अहम रोल मे हैं। इसमें वो किलर लुक में नजर आएंगे। इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है।