‘जवान’ में शाहरुख खान संग धाकड़ एक्शन शूट कर रहे हैं संजय दत्त, दीपिका इस दिन लेंगी एंट्री
संजय दत्त और दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ इस महीने फिल्म जवान की शूटिंग पूरी कर लेंगे, ये है ताजा अपडेट
शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद सबको उनकी अगली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में भी शाहरुख एक्शन अतवार में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका डबल रोल होगा। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा लीड रोल मे हैं। वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि सजंय दत्त का भी फिल्म में कैमियो होने वाला है। अब एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है।
दरअसल हाल ही में संजय दत्त कश्मीर से फिल्म लियो की शूटिंग करके लौटे हैं। इसके बाद अब वो शाहरुख खान के साथ एक्शन करने में जुट गए। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ‘‘संजय दत्त जवान में एक छोटे लेकिन प्रभावी और एक्शन से भरपूर कैमियो के लिए शाहरुख खान के साथ फिर से जुड़ रहे हैं। दोनों अगले 4 से 5 दिनों में मुंबई के एक स्टूडियो में एक साथ शूटिंग करेंगे, और यह एक बड़ा एक्शन है, यह सीन फिल्म की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा है।’’
रिपोर्ट में बताया गया कि मेकर्स ऐसे एक्टर को ढूंढ रहे थे जिसकी स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त हो और आखिर में उन्होंने संजय दत्त का नाम फाइनल किया। कुछ अन्य रिपोर्ट तो ये भी हैं कि दीपिका पादुकोण भी कैमियो करती नजर आएंगी औ वो 27 और 28 मार्च को अपने हिस्से की शूटिंग करेंगी।
फिल्म जवान को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को 2 जून को रिलीज होना है लेकिन बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान चाहते हैं कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन भी अच्छे से हो तो फिल्म को पोस्टपोन भी कर सकते हैं लेकिन एटली ने कहा है कि अभी तक सारा काम टाइम पर है। अगर फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा तो फिर फिल्म को अक्टूबर में रिलीज किया जा सकता है।
शाहरुख खान इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अपनी अगली फिल्म डंकी में बिजी हो जाएंगे।