शाहरुख खान स्टारर जवान 2 की कहानी हुई लीक, डायरेक्टर एटली ने रखा है ये जबरदस्त ट्विस्ट
शाहरुख खान की जवान 2 में इस कैरेक्टर की होगी बैक स्टोरी, डायरेक्टर एटली लिख रहे हैं स्क्रिप्ट
शाहरुख खान की इस साल पठान और जवान नाम की दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। जवान की सक्सेस के देखते हुए ये साफ था कि इसका सीक्वल भी बन सकता है लेकिन शाहरुख खान ने ना कह दिया। लेकिन डायरेक्टर एटली ने कहा था कि अगर उन्हें स्क्रिप्ट मिल जाती है तो वो जरूर पार्ट 2 बनाएंगे। इसके बाद जवान 2 की चर्चा ठंडे बस्ते में चली गई थी लेकिन एक बार फिर से दूसरे पार्ट की चर्चा उठी है।
बज था कि फिल्म का एक प्रीक्वल बनाया जाएगा जिसमें दीपिका और शाहरुख खान की स्टोरी दिखाई जाएगी लेकिन अब कुछ अलग ही सामने आया है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान की मां कावेरी अम्मा के कैरेक्टर को जवान 2 में दिखाया जाएगा और उनकी कहानी फिल्म में दिखाई जा सकती है। जवान में कावेरी अम्मा का रोल रिद्धी डोगरा ने निभाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ''डायरेक्टर एटली ने जवान 2 की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो फिल्म में रिद्धि डोगरा द्वारा निभाए गए कावेरी अम्मा के किरदार की एक बैक स्टोरी होने वाली है।''
जवान की बात करें तो इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 643.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान ने 1147.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
डंकी का इंतजार
शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी फिल्म डंकी भी लेकर आ रहे हैं। फिल्म क्रिसमस के मौरे पर 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में इमिग्रेशन का मुद्दा दिखाया गया है। इललीगल तरीके से इंग्लैंड जाने की कोशिश दिखाई जाएगी।
प्रभास से होगा क्लैश
शाहरुख खान की डंकी का क्लैश प्रभास की फिल्म सालार से होगा। ये पैन इंडिया फिल्म भी 22 दिसंबर को रिलीज होगी।