Tejas Vs 12th Fail Box office Day 1: कंगना रनौत और विक्रांत मेसी में कड़ी टक्कर, वीकेंड पर रहेगी नजर
कंगना रनौत की तेजस या विक्रांत मेसी की 12वीं फेल? दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितनी कर डाली कमाई?
बीते शुक्रवार एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में रिलीज हुई है। एक है कंगना रनौत की तेजस तो दूसरी है विक्रांत मेसी की 12वीं फेल। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म के लिए जबरदस्त प्रमोशन्स किए थे। कंगना रनौत की फिल्म देशभक्ति जगाती है। फिल्म में एक्ट्रेस एक एयरफोर्स पायलेट बनी हैं और अपनी जान पर खेलकर अपने साथी को बचाती हैं और आतंकवादियों का भी खात्मा करती हैं।
वहीं फिल्म 12वीं फेल आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की दास्तान बताती है कि कैसे आटा चक्की पर काम करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर में आईपीएस की तैयारी की थी। 12वीं में फेल होने के बावजूद उन्होंने संघर्ष करके जो मुकाम हासिल किया, वो शायद ही कोई सोच भी सकता है। इतनी मेहनत करने की तो शायद ही कोई सोचेगा।
अब अगर दोनों फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना की फिल्म तेजस ने पहले दिन 1.25 करोड़ का इंडिया में नेट कलेक्शन किया है। जबकि विक्रांत मेसी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ (अर्ली एस्टिमेट) करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
हालांकि दोनों ही फिल्मों का ये कलेक्शन काफी कम रहा है। वैसे यहां 12वीं फेल आगे निकलती दिख रही है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 25 करोड़ के बजट में बनी है और कंगना की तेजस करीब 45 करोड़ में बनी है।
अब दोनों ही फिल्मों के सामने वीकेंड का मौका है। देखना होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म अपना कमाल दिखा पाती है। इन दोनों ही फिल्मों के पास सिर्फ दीवाली तक का ही वक्त है या कहें तो उससे भी कम क्योंकि लोग अपनी दिवाली की शॉपिंग में बिजी हो जाएंगे। और 12 नवंबर को सलमान खान की टाइगर 3 दस्तक दे देगी तो वैसे भी इन फिल्मों का पूरा स्कोप खत्म हो जाएगा।