The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी ने दिखाई अपनी नई फिल्म की झलक, उठेगा 22 साल पुराना मुद्दा
12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी ने अपनी अगली फिल्म का किया ऐलान, 22 साल पुराना है फिल्म का टॉपिक
विक्रांत मैसी पिछले साल से अपनी फिल्म 12वीं फेल को लेकर काफी चर्चा मे रहे। उनकी एक्टिंग की तरफ तारीफ की गई है और अब लोग उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे। विक्रांत ने भी दर्शकों को इस इंतजार को खत्म कर दिया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की झलक दिखाई है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्टर एक न्यूज एंकर बने दिख रहे हैं। वो 22 साल पहले हुए साबरमती एक्सप्रेस की न्यूज पढ़ रहे होते हैं। इस ट्रेन को जला कर राख कर दिया गया था और इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। विक्रांत न्यूज पढ़ते हैं और जब रीटेक लेते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि वो साबरमती में लगी आग को एक दुर्घटना बताए। लेकिन ये सुनकर उनसे रहा नहीं जाता और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन गुस्से और खीझ में बदल जाते हैं। वहीं पुरानी साबरमती में लगी आग की फुटेज भी बीच बीच में दिखाई जाती है।
विक्रांत ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''आज 22 साल पहले गोधरा ट्रेन अग्निकांड में जान गंवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि। 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में पेश है 'द साबरमती रिपोर्ट'।''
दर्शक इस फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो देखकर एक्साइटेड हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि वो अब इस फिल्म का इंतजार नहीं कर सकते। विक्रांत मैसी के अलावा फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम रोल मे हैं। फिल्म को रंजन चंदेल डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
पापा बन गए हैं विक्रांत
विक्रांत जितना प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं, उतना ही वो पर्सनली भी ग्रो कर रहे हैं। हाल ही में विक्रांत पापा बने हैं और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बेटे का नाम वरदान रखा है। हालांकि उन्होंने विराट अनुष्का की तरह अपने बेटे की झलक नहीं दिखाई है। वो उसे मीडिय लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते।