रणवीर सिंह को 'पद्मावत' के लिए दिया जाएगा दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड !

    रणवीर सिंह को 'पद्मावत' के लिए दिया जाएगा दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड !

    बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स की ‘बेस्ट एक्टर’ केटेगरी के लिए चुन लिया गया है। रणवीर को ये अवार्ड फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने के लिए दिया गया है। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए रणवीर को न केवल दर्शकों और क्रिटिक्स से तारीफें मिलीं, बल्कि उनकी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर भी ज़बरदस्त कमाई की और 300 करोड़ का कलेक्शन किया। 

    और पढ़िए: जानिये फ़िल्म 'पद्मावती' में रणवीर सिंह के किरदार अलाउद्दीन खिलजी के बारे में सब कुछ ! 

     -

    आपको बता दें कि दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले ‘दादा साहब फाल्के अवार्ड’ से अलग है। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर ने बहुत शानदार परफॉरमेंस दी और उनके इस किरदार को भारतीय फिल्मों के सबसे आइकॉनिक विलेन्स में से एक माना जाता है। दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड कमिटी ने रणवीर का नाम अनाउंस करते हुए लिखा, ‘हमें यह जानकारी देते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि ‘पद्मावत’ में आपके यादगार रोल के लिए, आपको दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड 2018 के लिए फाइनल कर लिया गया है।’ 

    आगे पढ़िए: अपनी आने वाली इन 3 फिल्मों के साथ बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाएंगे रणवीर सिंह !

    ‘पद्मावत’ फिल्म जनवरी में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म में अपने किरदार के लिए अभी से रणवीर को ‘बेस्ट एक्टर’ का यह तीसरा अवार्ड मिल चुका है। रणवीर के अलावा यह अवार्ड अनुष्का शर्मा को भी दिया जाएगा। उन्हें यह अवार्ड एक प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए दिया जाएगा।