बॉलीवुड में डगमगाता रहा अरबाज़ खान का करियर, सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद !

    बॉलीवुड में डगमगाता रहा अरबाज़ खान का करियर, सलमान खान भी नहीं कर पाए मदद !

    बॉलीवुड एक्टर अरबाज़ खान इन दिनों सट्टाबाजी के इलज़ाम में फंसे हुए हैं। इस मामले में उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। सलमान के बाद ये खान परिवार का दूसरा बेटा है जिसपर इस तरह का संगीन आरोप लगा है। अरबाज़ एक सुलझे हुए इंसान मालूम पड़ते थे। लेकिन इस तरह के आरोप से उनकी छवि बुरी तरह ख़राब हो गई है।

    ये हैं सलमान खान की उनके भाई अरबाज़ और सोहेल के साथ बेस्ट 5 फिल्में !

    अरबाज़ एक फ़िल्मी परिवार से आते हैं। पिता बड़े लेखक हैं, तो वहीं बड़ा भाई इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार हैं। इन्हीं की राह पर चलते हुए अरबाज़ ने भी फिल्मों में हाथ अजमाया। उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की और फ़िल्में डायरेक्ट/प्रोड्यूस भी की। लेकिन सलमान जैसा स्टारडम कभी न पा सके।

    अरबाज़ खान की कथित गर्लफ्रेंड येलो मेहरा की ये तस्वीरें बेहद हॉट हैं !

     4 अगस्त 1967 को जन्मे अरबाज की शुरूआती पढ़ाई बड़े भाई सलमान खान के साठ सिंधिया स्कूल ग्वालियर से हुई। पढाई के बाद उन्होंने विज्ञापन और मॉडलिंग भी की। ये वो दौर था था जब सलमान एक सफल स्टार बन चुके थे। उनके पास बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर्स थे। भाई के नाम के सहारे अरबाज ने फिल्म ‘दरार’ से अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट विलेन भी चुना गया। अब लगा खान परिवार का ये दूसरा चिराग भी बड़े भाई सलमान खान की तरह चमकेगा। लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही करियर की शुरूआती फिल्मे बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद ये मल्टीस्टारर फिल्मों में ही नज़र आये। लेकिन बड़े भाई सलमान ने भाई को काम दिलवाने की हर मुमकिन कोशिश की। अरबाज़ सलमान के साथ फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ ‘गर्व-द प्राइड ऑफ़ ऑनर’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘हेलो ब्रदर’ जैसी फिल्मों में नज़र आये।

    क्या आप जानते हैं सलमान खान ने ठुकरायीं थी ये 7 बड़ी फ़िल्में?

    सलमान खान की इतनी मदद के बाद भी अरबाज़ एक्टिंग क्षेत्र में अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। आज भी वो सपोर्टिंग एक्टर्स में ही गिने जाते हैं। एक्टिंग में फेल होने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन में किस्मत अजमाई। अपने प्रोडक्शन में अन्दर उन्होंने बड़े भाई सलमान के साथ साल 2010 में ‘दबंग’ बनाई जो उस समय की सबसे बड़ी हित साबित हुई। इस फिल्म के बाद एक बार फिर अरबाज़ के करियर की रुकी गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद अरबाज़ द्वारा डायरेक्ट और प्रोड्यूस की गई ‘दबंग 2’ भी खूब चली। लेकिन ‘डॉली की डोली’ ने फिर अरबाज़ के अरमानों पर पानी फेर दिया।

    कभी रिलीज़ नहीं हुई सलमान खान की ये 15 फिल्में !

    लेकिन अरबाज़ के अभी तक के करियर में उनके बाद भाई सलमान हमेशा उनके साथ खड़े रहे। फिर चाहे फिल्मों में काम दिलाना हो या उनके प्रोडक्शन और डायरेक्शन के अंदर काम करना। सलमान अपने भाइयों के लिए हमेशा एक आदर्श भाई ही बन कर रहे। लेकिन सट्टेबाजी में अरबाज़ के शामिल होने की खबर ने परिवार सहित सलमान को भी बहुत दुखी किया होगा।

    फिल्म 'भारत' में 5 अलग-अलग अवतार में नज़र आएंगे सलमान खान !