दृश्यम में अजय देवगन की छोटी बेटी मृणाल जाधव 7 साल बाद दिखती हैं ऐसी, इतनी बदल गई अनु सलगांवकर

    आज दृश्यम 2 का ट्रेलर सामने आया है। इस ट्रेलर में बड़ी अनु यानी मृणाल पर से आपकी नज़र नहीं हटेगी। मृणाल फिल्म के साथ साल बाद अब 13 साल की हो गई हैं। लेकिन उनके चेहरे पर अब भी वही मासूमियत है। देखिये इतने सालों में कितनी बदल गई हैं मृणाल-