Captain Miller on OTT: धनुष की धमाकेदार फिल्म प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

    धनुष की कैप्टन मिलर का ओटीटी पर हुआ ऐलान, अमजेन प्राइम पर इस दिन देगी दस्तक

    Captain Miller on OTT: धनुष की धमाकेदार फिल्म प्राइम वीडियो पर इस दिन होगी रिलीज, नोट कर लें तारीख

    दमदार एक्टर धनुष पिछले दिनों फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आ थे। फिल्म 12 दिसंबर, 2023 को देशभर के थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों एक क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। थिएटर्स पर धमाका करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर भी आने को तैयार है। लोग काफी समय से फिल्म का ओटीटी के लिए इंतजार भी कर रहे थे। धनुष इस फिल्म में काफी जबरदस्त कैरेक्टर में नजर आए हैं। उनका ये एक्शन अवतार लोगों को खूब भाया था। ये एक ट्राइलॉजी फिल्म है, यानी इसके अगले पार्ट भी आएंगे।

    अब अमजेन प्राइम वीडियो पर आने के लिए तैयार है। इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। धनुष की कैप्टन मिलर 9 फरवरी को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। ऑरिजनली ये फिल्म तमिल मे है। इसका डायरेक्शन अरुण मथेश्वरन ने किया हैं और जिसे उन्होंने अरुणराजा कामराज और मदन कार्की के साथ मिलकर लिखा भी हैं। धनुष के अलावा फिल्म में शिव राजकुमार, नासर, सुदीप किशन, प्रियंका मोहन और डेब्यूटांट सतीश भी अहम रोल में हैं।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    प्री इंडिपेंडेंस युग पर आधारित, यह फिल्म अनलीसन (धनुष) के जीवन पर केंद्रित है, जिसे ईसा के नाम से भी जाना जाता है। अपनी मां के निधन के बाद, ईसा अपने गांव में आराम से समय बिताते हैं, जबकि उनके बड़े भाई, सेनगोला (शिव राजकुमार) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेते हैं। जब ईसा को गांव वालों के साथ संघर्ष का सामना करना पड़ता है और उसे जाने के लिए कहा जाता है, तो वह सम्मान हासिल करने के लिए ब्रिटिश भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला करता है। इस दौरान अंग्रेजों द्वारा मिलर के नाम से जाना जाने वाला ईसा लोकल प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खतरनाक हमले में शामिल एक बटालियन का हिस्सा बन जाता है। हालांकि इससे परेशान होकर वह सेना छोड़ देता है और फिर क्रांतिकारी 'कैप्टन मिलर' में बदल जाता है।

    वहीं डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन ने कहा, "कैप्टन मिलर 1930 के दशक पर आधारित है और यह एक ऐसे इंसान की यात्रा दिखाती है जो आजादी के लिए लड़ रहा है, जो इसे न केवल आकर्षक बनाता है बल्कि बहुत इमोशनल भी बनाता है। ये फिल्म में धनुष को उस तरह से दिखाती है जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा है, और फिल्म को जो सराहना मिली है उसे देखना वाकई शानदार रहा है। कैप्टन मिलर हमारे प्यार का फल है, और मैं उत्साहित हूं कि यह फिल्म अब प्राइम वीडियो के साथ भारत और दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच जाएगी।"

    Tags