धनुष के हाथ लगा एक बड़ा प्रोजेक्ट, इस लीजेंड म्यूजिशियन की बायोपिक में आएंगे नजर

    आनंद एल राय की फिल्म के बाद धनुष के हाथ लगी ये पैन इंडिया फिल्म, जानें किसका निभाएंगे रोल

    Dhanush

    Dhanush

    रांझणा एक्टर धनुष पिछले दिनों अपनी फिल्म 'तेरे इश्क में' को लेकर सुर्खियों में थे। एक बार फिर से उनकी आनंद एल राय के साथ जोड़ी बनने वाली है और दर्शकों को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदे हैं। क्योंकि दोनों की रांझणा दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब एक्टर की एक और धांसू फिल्म में एंट्री हो गई है। एक्टर अब एक पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाले हैं।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष लीजेंड म्यूजिशियन इलैयाराजा (Isaignani Illaiyaraaja) की बायोपिक में नजर आएंगे। धनुष खुद नेशनल अवॉर्ड विनर संगीतकार का रोल करेंगे। इलैयाराजा ने करीब एक हजार से ज्यादा फिल्मों में करीब 7000 हजार से ज्यादा म्युजिक कंपोज कर दिया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल मिड ईयर में शुरू होगी और उसके अगले साव 2025 में ये फिल्म रिलीज हो सकती है। 

    फिल्म को आर बाल्कि डायरेक्ट कर सकते हैं जबकि युवान शंकर राजा इस अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। वो पहले ही इस फिल्म के लिए धनुष को लेने की इच्छा जता चुके थे। धनुष वैसे को नॉर्थ में भी काफी प्यार मिलता है और इसलिए मेकर्स ने इस फिल्म तो तमिल नहीं बल्कि पैन इंडिया रखा है। ये हिंदी के साथ तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज होगी।

    कौन हैं इलैयाराजा?

    इलैयाराजा ने अपने करियर की शुरुआत 1976 से शुरू की थी। उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और एक अंग्रेजी फिल्म के लिए गाने कंपोज किए हैं। उन्हें साल 2010 में पद्म भूषण और साल 2018 में पद्म विभूषण मिला था। इतना ही नहीं उन्हें 5 नेशनल अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। इसमें से तीन अवॉर्ड तो उन्हें म्यूजिक डायरेक्शन के लिए मिला था और बाकी दो उन्हें बैंकग्राउंड स्कोर के लिए दिया गया था।

    Tags