फर्जी: शाहिद कपूर ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए चार्ज कर डाले इतने करोड़ रुपये

    शाहिद कपूर ने वेब सीरीज फर्जी से अपना ओटीटी डेब्यू कर लिया है और ये लोगों को पसंद भी आ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए उन्होंने कितनी फीस ली है?

    फर्जी: शाहिद कपूर ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज के लिए चार्ज कर डाले इतने करोड़ रुपये

    शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। 10 फरवरी को रिलीज हुई इस वेब सीरीज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। शाहिद कपूर तो कमाल के है हीं, साथ ही साउथ के जबरदस्त एक्टर विजय सेतुपति ने भी अपना पूरा कमाल दिखाया है। सीरीज में केके मेनन जैसे गजब के एक्टर्स हैं और हुस्न की मल्लिका राशी खन्ना भी वेब सीरीज का हिस्सा हैं।

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एक्टर्स ने इस वेब सीरीज के लिए कितनी फीस ली है। इनमें सबसे महंगे शाहिद कपूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने 30 करोड़ रुपये की फीस ली है। इसके बाद विजय सेतुपति हैं जिन्होंने 7 करोड़ चार्ज किए हैं। केके मेनन ने 2.5 करोड़ रुपये लिए हैं और राशि खन्ना ने 1.5 करोड़ रुपये।

    फर्जी सीरीज को राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है। ये वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने द फैमिली मैन डायरेक्ट की थी। इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं और एक एपिसोड करीब 1 घंटे का है। इस सीरीज से स्पाई यूनिवर्स की तरह ओटीटी पर भी एक यूनिवर्स आपको देखने को मिल सकता है। दरअसल द फैमिली मैन में जो चेल्लम सर दिखाए गए थे वो इस सीरीज का भी हिस्सा हैं। ये कैरेक्टर दोनों वेब सीरीज का एक कॉमन कनेक्शन है और इससे लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि ये पूरा एक यूनिवर्स बनने वाला है।

    राज एंड डीके कमाल के डायरेक्टर्स हैं और वो ऐसा एक अलग यूनिवर्स बना भी सकते हैं, जहां आपको शाहिद कपूर और मनोज बाजपेयी का एक क्रॉसओवर भी देखने को मिल सकता है।

    Tags