फर्जी ट्रेलर: ठग बनकर नकली नोट बने रहे हैं शाहिद कपूर, विजय सेतुपति फोड़ेंगे भांडा
फर्जी ट्रेलर: बुरे काम करते नजर आएंगे शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की एंट्री है धांसू
आखिरकार शाहिद कपूर ने भी ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी वेब सीरीज फर्जी का ट्रेलर आ गया है जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज होगी। फर्जी का जब टीजर आया था तो उसमें एक्टर को एक आर्टिस्ट दिखाया गया था ट्रेलर में भी वो आर्टिस्ट हैं लेकिन सस्पेंस ये खुला है कि वो इस बार ग्रे शेड मे हैं। यानी गलत काम करते हुए नजर आ रहे हैं। शाहिद अपने दोस्तों के साथ मिलकर जाली नोट बना रहे हैं और इस तरह वो भयंकर अमीर बनना चाहते हैं।
इस बीच उनकी इस सफलता पर ब्रेक लगाने के लिए साउथ स्टार विजय सेतुपति की एंट्री दिखाई गई है जो कि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में विजय और शाहिद के अलावा के. के. मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं मे हैं। फर्जी को डी2आर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और राज एंड डीके ने डायरेक्ट किया है। राज एंड डीके उन्ही डायरेक्टर्स की जोड़ी है जिन्होंने द फैमिली मैन सीरीज डायरेक्ट की है। शाहिद की फर्जी सीरीज में 8 एपिसोड होंगे।
सीरीज पर बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, ''अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़, फ़र्ज़ी के लिए मेरे दिल में एक ख़ास जगह है। कहने को तो यह मेरा डिजिटल डेब्यू है, लेकिन राज और डीके के साथ काम करना मुझे अपने घर की तरह लगा और विजय सेतुपति, नानू (अमोलजी), के के मेनन, राशी जैसे शानदार सह-अभिनेताओं के साथ काम करने का अपना अलग मज़ा है।''
वहीं ट्रेलर लॉन्च पर विजय सेतुपति बोले, ''राज और डीके की डायनामिक जोड़ी और शाहिद कपूर के साथ काम करना एक संपूर्ण आनंद रहा, जो एक प्रतिभाशाली अभिनेता और एक अद्भुत व्यक्ति दोनों हैं। इस तरह की शानदार टीम के साथ काम करना और फर्जी जैसा कुछ अद्भुत बनाना अविश्वसनीय था। मैं एक बेहतर डिजिटल शुरुआत के बारे में नहीं सोच सकता, और मैं सीरीज की रिलीज के लिए उत्साहित हूं।"