Fighter OTT release: ऋतिक रोशन ने बताया नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज हो रही है 'फाइटर', देखिए पोस्ट!
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ओटीटी पर होने वाली है रिलीज, जानें कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' इस साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म है। पहले दिन ही फिल्म ने 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म थिएटर्स आगे ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म का ओटीटी पर काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा था। फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की कैमेस्ट्री को काफी पसंद किया गया था।
आखिरकार ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन ने खुद एक पोस्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 21 मार्च, 2024 को रिलीज हो रही है। वैसे तो ये खबर मीडिया में पहले से ही चल रही थी लेकिन ऋतिक रोशन ने इस पर मोहर लगा दी है।
इस पोस्ट के बाद लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं। कमेंट्स में दर्शक कह रहे हैं कि फाइनली फाइटर आ रही है। भले ही लोगों ने थिएटर पर बहुत ज्यादा इस फिल्म को ना देखा हो लेकिन ओटीटी पर देखने के लिए काफी मंशा जाहिर कर रहे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी ऋतिक रोशन के कैरेक्टर स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के इर्द गिर्द घूमती है। वो वैसे तो काफी जाबांज और बहादुर एयरफोर्स पायलेट माने जाते हैं। लेकिन ऑर्डर फॉलो ना करने के कारण उनकी वजह से उनकी खुद की मंगेतर की जान चली जाती है। आगे भी वो ऐसा ही करते हैं तो एयरफोर्स के कुछ पायलेट्स को फिर से इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
लेकिन आगे चलकर वो ही मेन आतंकवादी को खत्म करते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी आतंकी पुलवामा हमले को अंजाम देता है और आगे भी वो अपनी चालें चलकर एयरफोर्स पायलेट को मार देता है। फिल्म में एयरफोर्स और इस आंतकी के बीच के घमासान की कहानी देखने को मिलेगी।