Indian Police Force Cast Detail: रोहित शेट्टी की इस पुलिस सीरीज में नज़र आने वाले हैं अब तक के सबसे बड़े नाम, जानिए डिटेल
रोहित शेट्टी इतनी बड़ी स्टार कास्ट को ला रहे हैं एकसाथ, एक्टर्स के किरदारों की डिटेल जानकर हो जायेंगे हैरान
रोहित शेट्टी अपनी शानदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पुलिस की जिंदगी पर बेस्ड उनकी पिछली फ़िल्में सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी जैसी फिल्मों को ऑडियंस ने पसंद किया किया है। लेकिन अब रोहित शेट्टी अपनी पूरी पुलिस फाॅर्स पर वेब सीरीज ले आये हैं इंडियन पुलिस फाॅर्स जो 19 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकेगी। हाल में इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया था जिसे देखने के बाद फैंस शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को पुलिस अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं रोहित शेट्टी की इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कई और एक्टर्स जबरदस्त किरदार में हैं।
विवेक ओबेरॉय
रोहित शेट्टी की पुलिस फाॅर्स की लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम भी जुड़ गया है। ट्रेलर में एक्टर की पहली झलक देखी गई थी जिसमें उन्हें सीनियर पुलिस ऑफिस के किरदार में देखा जा सकता है। उम्मीद है इस सीरीज में विवेक का किरदार ऑडियंस से इग्नोर न हो जाये।
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी शानदार एक्ट्रेस हैं। कई बड़े प्रोजेक्ट्स, टीवी शोज में उन्हें काम करते देखा गया है। अब एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और डायरेक्टर की वेब सीरीज द इंडियन पुलिस फाॅर्स में अहम किरदार निभाती दिखेंगी। हालांकि, मेकर्स ने ट्रेलर में एक्ट्रेस की किरदार की झलक नहीं दी है। उन्हें किरदार को सस्पेंस में रहा गया है। लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस इंटेलीजेंस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाली हैं। उनका ये किरदार मज़ेदार होने वाला है।
ईशा तलवार
इंडियन पुलिस फाॅर्स में ईशा तलवार का किरदार आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रोमांस करता दिखाई देखा। मतलब एक्ट्रेस पुलिसे ऑफिस बने सिद्धार्थ का लव इंटरेस्ट का रोल निभा रही हैं। हाल में इन दोनों पर फिल्माया गाना बैरिया रे रिलीज़ किया गया था जिसमें इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।
विभूति ठाकुर
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में विभूति ठाकुर भी नज़र आने वाली हैं। हालांकि, एक्ट्रेस का रोल क्या होगा फ़िलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। मेकर्स ने बड़ी ही चालाकी से सिर्फ सीरीज के इन किरदारों को ही वेब सीरीज के ट्रेलर में हाईलाइट किया है।
निकितिन धीर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और निकितिन धीर शेरशाह जैसी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म में दोनों कारगिल की जंग में साथ में अपनी जान गवांते हैं। लेकिन इस सीरीज में इन दोनों का रिश्ता कैसा होने वाला है इसका इंतजार हो रहा है।
शरद केलकर
शरद केलकर की गिनती कुछ शानदार एक्टर्स में की जाती है। इंडियन पुलिस फाॅर्स के ट्रेलर में शरद को सिद्धार्थ के साथ देखा जाता है। हालांकि, उनका रोल क्या है इस बात का अभी खुलासा करना थोड़ा मुश्किल है। वहीं दूसरी तरफ फैन थ्योरी के मुताबिक शरद इस सीरीज में विलेन बने भी नज़र आ सकते हैं।
मुकेश ऋषि
मुकेश ऋषि को आपने इस सीरीज के ट्रेलर में पुलिस कमिश्नर के किरदार में देखा होगा। उनका ये किरदार यादगार होने वाला है। मुकेश ऋषि को उनकी अधिकतर फिल्मों में विलेन बने देखा गया है। अब उन्हें हीरो का हीरो बने देखने में मज़ा आने वाला है।
ललित परिमो
आपने अपने बचपन में शक्तिमान तो देखा होगा। इस टीवी शो में आपका ध्यान साइंटिस्ट बने डॉक्टर जैकाल पर तो गया ही होगा। तो रोहित शेट्टी की इस सीरीज में डॉक्टर जैकाल का किरदार निभा कर मशहूर हुए ललित परिमो भी नज़र आने वाले हैं। हालांकि, इनके रोल के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है।