Maamla Legal Hai: कोर्टरुम ड्रामा की क्लिप वायरल होते ही खुशी के मारे झूमीं निधि बिष्ट, फैंस को इस अंदाज में कहा शुक्रिया [Exclusive]

    बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा निधि बिष्ट इन दिनों मामला लीगल है सीरीज में नजर आ रही हैं। इस सीरीज को लेकर निधि बिष्ट ने खुलकर बात की है। 

    Maamla Legal Hai: कोर्टरुम ड्रामा की क्लिप वायरल होते ही खुशी के मारे झूमीं निधि बिष्ट, फैंस को इस अंदाज में कहा शुक्रिया [Exclusive]

    नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मामला लीगल है' इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस सीरीज का एक सीन लोग काफी पसंद कर रहे हैं कि जिसमें सुजाता कोर्ट में साबित करने में तुली हुई है कि रिश्तेदारों को पीठ पीठे गाली देना गलत नहीं है। सुजाता यानी निधि बिष्ट का ये अंदाज फैंस को लुभा गया है। यही वजह है जो मार्च के पहले दिन से ही निधि बिष्ट मीम्स की दुनिया में छाई हुई हैं। इसी बीच निधि बिष्ट ने अपने इस हिट हो चुके सीक्वेंस के बारे में बात की है। निधि बिष्ट ने बताया है कि लोगों का प्यार देखकर उनको कैसा लग रहा है। 

    देसीमार्टिनी से बात करते हुए निधि बिष्ट ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि लोग मेरी एक्टिंग को प्यार कर रहे हैं। मुझे लोग मैसेज करके काम की तारीफ कर रहे हैं। आपको मेहनत को रिवॉर्ड मिले तो किसको अच्छा नहीं लगेगा। जब हम इस सीरीज पर काम कर रहे थे तब हमें नहीं पता था कि इसे लोगों का इतना प्यार मिलेगा। शूटिंग के दौरान हमने बहुत मस्ती की। उससे पहले वर्कशॉप के दौरान ही हम सब सितारों की दोस्ती हो गई थी। ऐसे में शूटिंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई। सेट पर राहुल ने बहुत अच्छे से सीन डायरेक्ट किए।'

    आगे निधि बिष्ट ने कहा, 'सेट इतनी रीयल था कि मैं पहचान ही नहीं पाई। लगता था कि जैसे हम असली कोर्ट में बैठे हैं। हमने कई सीन्स लाइव लोकेशन पर शूट किए हैं। वहीं कहीं पर सेट का इस्तेमाल किया गया है। मुझे लगने लगा था कि 15 साल से मैं इस कोर्ट में काम कर रही हूं। इस सीरीज को हिट बनाने के लिए मैं राइटर और डायरेक्टर को ही सारा श्रेय देना चाहती हूं। सभी एक्टर्स कमाल थे। छोटे से छोटे रोल को इन सितारों ने शानदार बना दिया है। मुझे ये चीज अच्छी लग रही है कि फैंस मेरे सीन्स देखकर खुश हो रहे हैं।'

    निधि बिष्ट ने आगे बताया, 'कोर्टरूम ड्रामा के सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक एक्टर के लिए इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मैं सोच में पड़ गई थी कि लोग क्या कहेंगे। यहां पर तो गालियां देनी पड़ेंगी। पूरा एपिसोड ही गाली पर बेस्ड है। दिमाग में ये सब बातें चलती हैं कि औरत को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। सुजाता अलग है वो अपने हिसाब के काम करती है। शूटिंग के समय मैं सब भूल गई थी और अब लोग इसे पसंद कर रहे हैं।'

    Tags