एल्विश यादव के जेल से बाहर आते ही बोल पड़े मुनव्वर फारुकी, कहा- 'मुझे पता है...'

    एल्विश यादव के बारे में ये क्या बोल गए मुनव्वर फारुकी, हमदर्दी या तंज?

    एल्विश यादव के जेल से बाहर आते ही बोल पड़े मुनव्वर फारुकी, कहा- 'मुझे पता है...'

    रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी करने के आरोप में एल्विश यादव यादव जेल से बाहर आ गए हैं। यूट्यूबर को रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन अब उन्हें जमानत मिल चुकी है। उनकी जमानत से जाहिर है उनके फैंस खुश हैं। वो जश्न मनाने में जुटे हैं। इस बीच उनको लेकर कई सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। इनमें से एक मुनव्वर फारुकी भी हैं। 

    एक वक्त पर मुनव्वर और उनका कोई लेना देना नहीं था। यहां तक कि मुनव्वर के लाइव आने पर एल्विश ने उनके मजे भी लिए थे कि कोई लाइव आया लेकिन रिकॉर्ड नहीं टूटा। क्योंकि एल्विश यादव के लाइव आने पर इंस्टाग्राम ठप पड़ गया था। जब वो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर लौटे थे। वैसे पिछले दिनों दोनों को क्रिकेट ग्राउंड पर साथ में देखा गया था। दोनों सेलिब्रेटी के क्रिकेट लीग में शामिल हुए थे।

    अब मुनव्वर फारुकी ने एल्विश यादव की जमानत मिलने पर रिएक्शन दिया है। एक पैपराजी ने उनसे पूछा कि एल्विश को जमानत मिल गई है। इस पर मुनव्वर ने कहा, ''मॉम-डैड को देखा, मुझे पता है क्या फीलिंग होती है तो गुड न्यूज है... हैप्पी।''

    दरअसल एल्विश की गिरफ्तारी के बाद उनके पैरेंट्स न्यूज चैनल्स पर बुलाए गए थे। मीडिया ने उनसे बात की थी। वो हर जगह इमोशनल होते और रोते नजर आए थे। उन्होंने कहा कि एल्विश को फंसाया गया है।

    एल्विश यादव केस में उनके साथ दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें एल्विश से जुड़ा हुआ बताया गया था। बता दें पिछले साल 3 नवंबर को, एल्विश यादव और पांच अन्य पर नोएडा में पार्टी मनाने वालों को सांप के जहर की आपूर्ति करने के आरोप में सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम (डब्ल्यूपीए) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

    Tags