कंगना रनौत के लॉकअप 2 में कंटेस्टेंट होंगे आसिम रियाज के भाई उमर रियाज?

    उमर रियाज के साथ ये सेलेब्स भी कंगना से सीधा लेंगे पंगा 

    कंगना रनौत के लॉकअप 2 में कंटेस्टेंट होंगे आसिम रियाज के भाई उमर रियाज?

    कंगना रनौत के शो लॉकअप के पहले सीजन को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। लॉकअप का फॉर्मेट बिग बॉस जैसा ही था जहां होस्ट कंगना हर हफ्ते कंटेस्टेंट की क्लास लगाती नज़र आई। इस शो में एक स्पेशल सेगमेंट ये भी था कि सभी कंटेस्टेंट को अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे भी करने थे। अब लॉकअप के दूसरे सीजन में आने वाले कंटेस्टेंट की चर्चा तेज हो गई है। ताजा रिपोर्ट की माने तो आसिम रियाज के भाई और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के नाम की पुष्टि हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि उमर लॉकअप के पहले कन्फर्म सदस्य हैं।

    Umar Riaz

    लॉकअप का पिछला सीजन OTT पर प्रीमियर किया गया था।सीजन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई नाम सामने आये थे जिन्हें पसंद किया गया। पति से अलगाव के बाद शो में आई निशा रावल ने अपने किस के किस्से के बारे में बता कर सभी को चौंका दिया था। पूनम पांडे, करणवीर बोहरा ने अपने कई राज खोले थे। साथ ही करण कुंद्रा इस शो के जेलर बन कर सामने आये थे। ऐसी भी खबरें हैं कि इस बार जेलर करण नहीं बल्कि बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक हो सकती हैं।

    इसके अलावा रैपर बंटाई, प्रतीक सहजपाल और उर्फी जावेद जैसे सेलेब्स भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट बने नजर आ सकते हैं। उर्फी और कंगना की सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है। अब ऐसे में शो में इन्हें साथ देखने में मज़ा आने वाला है।

    Tags