Bigg Boss 17: लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा ने उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां, बोलीं- 'दुनिया जानती है उसने...'

    लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा ने बिना नाम लिए बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास

    Bigg Boss 17: लॉक अप फेम अंजलि अरोड़ा ने उड़ाई मुनव्वर की धज्जियां, बोलीं- 'दुनिया जानती है उसने...'

    बिग बॉस 17 को शुरू हुए दो हफ्ते बीच चुके हैं। इस दौरान घर में दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है जिनमें से एक समर्थ हैं जो अपने आपको ईशा का बॉएफ्रेंड बताते हैं लेकिन एक्ट्रेस ऐसा मानने से इनकार कर रही हैं। वहीं अभिषेक का रो रोकर बुरा हाल था लेकिन अब ईशा को लेकर दोनों के बीच घमासान जारी है। बीच में ईशा बुरी तरह से फंस गई हैं।

    इस बीच ईशा को सपोर्ट करते हुए लॉक फेम अंजलि अरोड़ा ने निशाना साधा है। अंजलि ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''कभी कभी हम अपनी प्राइवेट लाइफ को एक्सपोज नहीं करना चाहते। प्राइवेट ही रखना चाहते हैं और अगर तुम्हें किसी के लिए कुछ किया है समर्थ तो ऐसे इंटरव्यू में जताना? और अभिषेक ये तो सोच लो कि आपके पेरेंट्स पर क्या बीत रही होगी। ईशा जो 19 साल की है, हर किसी को समय लगता है भाई। ये जो ईशा को इतना ज्ञान दे रहे हैं। (अगर आप मेरा मतलब जानते हो तो) दुनिया जानती है उसने खुद ने कितना सच बोला था।''

    बता दें कि लॉक अप के दौरान मुनव्वर और अंजलि अरोड़ा की काफी नजदीकियां रही थीं। अंजलि ने तो खुलकर अपने बारे में बताया था लेकिन मुनव्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड होने की बात छुपाकर रखी थी। 

    वहीं घर में बाकी लोगों के बीच भी घमासान मचा है। ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन के बीच भी तूतू-मैंमैं देखने को मिली है। लेकिन अभी तो घर में सबसे ज्यादा अभिषेक और समर्थ की ही लड़ाई सबसे ज्यादा सुर्खियों बटोर रही है। हो सकता है कि इस बार सलमान खान इन्हीं दोनों के टॉपिक पर सबसे ज्यादा बात करते नजर आएंगे। शो में अरबाज खान और सोहेल खान की भी एंट्री हो गई है और वो हर रविवार को कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते नजर आएंगे।

    Tags