अदिति भाटिया ने बड़े प्रोजेक्ट से निकाले जाने पर बयां किया दर्द, दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा-, 'तुम्हारा टाइम जरूर आएगा'
'ये है मोहब्बतें' फेम अदिति भाटिया को उनकी ऑनस्क्रीन मां दिव्यांका त्रिपाठी ने इमोशनल नोट लिखकर मोटिवेट किया।
Aditi Bhatia And Divyanka Tripathi
अदिति भाटिया ने फेमस टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में बड़ी रूही का किरदार निभाया था। हालांकि, वह बीते काफी समय से शोबिज़ की दुनिया से गायब हैं। एक्ट्रेस इन दिनों क्राफ्ट्स, नए डांस फॉर्म सीख रही हैं और अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता रही हैं। अदिति ने हाल ही में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक दिल दुखाने वाला एक्सपीरियंस साझा किया, जिसपर 'ये है मोहब्बतें' की को-एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने उनके लिए एक मोटिवेशनल नोट पोस्ट किया।
एक वेबसाइट के साथ बातचीत में अदिति भाटिया ने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन के दौरान अमेरिका में फंसी हुई थी क्योंकि वह एक एक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थीं। उनके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर होने की एक वजह भी यही थी। जब वह लॉकडाउन के बाद अमेरिका से लौटी तो उन्होंने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई। उन्हें एक प्रोजेक्ट भी मिला लेकिन आखिरी समय में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। अदिति ने आगे बताया, 'वहां से वापस लौटने के बाद मैंने फिल्मों में काम करने के लिए दृढ़ संकल्प किया था। मैं एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए बातचीत कर रही थी और इसकी तैयारी में डेढ़ साल भी लगा दिया।
हालांकि, यह मुमकिन नहीं हो सका क्योंकि मेकर्स ने उनके परिवार से किसी को कास्ट करने का फैसला कर लिया। मुझे यकीन है कि उनके पास ऐसा करने के अपने अलग कारण होंगे लेकिन यह दिल दुखाने वाला है क्योंकि मैंने इस प्रोजेक्ट में बहुत समय इन्वेस्ट किया था। 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं उन लोगों में से एक थी जो सोचते थे कि भाई-भतीजावाद की बहस में कोई दम नहीं है और प्रतिभा बाकी सब चीजों से आगे निकल जाती है। मैं अभी भी उस विश्वास पर कायम हूं लेकिन इसका स्वाद चखने के बहुत करीब पहुंच गई हूं।'
अदिति ने अपने सोशल मीडिया पर इंटरव्यू का स्क्रीनग्रैब साझा किया, जिसपर उनकी ऑन-स्क्रीन मां की भूमिका निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने यंग एक्ट्रेस को मोटिवेट करने के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया। 'नच बलिए 9' की विनर ने लिखा, 'तुम्हारा टाइम जरूर आएगा! वे लंबे समय तक आपका विरोध नहीं कर सकते!'अ दिति ने आगे कहा कि वह भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देने के लिए समान अवसर चाहती हैं और अगर वह इसके लिए फिट नहीं बैठती हैं तो खुद ही रिजेक्शन एक्सेप्ट कर सकती हैं।