अली असगर ने मोनालिसा को मारे जोरदार थप्पड़, वीडियो देख फैंस बोले- कंट्रोल मजनू कंट्रोल
एक्ट्रेस मोनालिसा और अली असगर का एक वीडियो फव्वार चौक दंगल चैनल पर आने वाला है। इससे पहले मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अली पर जमकर थप्पड़ बरसाती हुई नजर आ रही हैं।
दंगल चैलन पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का एक कॉमेडी शो फव्वार चौक शुरू होने वाला है। आज 7 बजे से चैनल दंगल पर लोगों के बीच इस शो को दिखाया जाने वाला है। इससे जुड़े वैसे तो कई प्रोमोज चैनल और इस शो के कलकार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं। इस शो में रामा का किरदार निभाने एक्ट्रेस मोनालिसा निभाती हुई नजर आएंगी। उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शो के अंदर अशोक इंदौर का किरादर निभाने जा रहे अली असगर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच मजाकिया अंदाज में नोंक-झोंक होती हुई नजर आ रही है। यहां तक की दोनों एक-दूसरे पर जमकर थप्पड़ भी बरसाते हुए दिखाई दिए हैं।
मोनालिसा ने अपना और अली असगर से जुड़ा हुआ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रामा और आशोक इंदौरी के नोंक-झोंक 5 दिसंबर शाम 7 बजे से। वीडियो में अली मोनालिसा को देखकर गाना गाते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही अली असगर गाने की लाइन एक-एक करके बोलते वैसे-वैसे उन्हें मोनालिसा उन्हें थप्पड़ मारती जाती है। गुस्से में आकर फिर अली भी मोनालिसा पर जमकर थप्पड़ बरसा जाते देते हैं। आप भी यहां देखिए मोनालिसा औऱ अली असगर का वायरल होता हुआ वीडियो।
मोनालिसा और अली असगर का ये वीडियो देखने के बाद फैंस इस पर कई तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ओ भाई-भाई-भाई कंट्रोल मजनू कंट्रोल। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- थोड़ा का जवाब थप्पड़ से दो। वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कॉमेडी मस्त करते हैं सर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोनालिसा और अली असगर के इस शो का हिस्सा कॉमेडियन भारती सिंह भी बनती हुई नजर आएंगी। वैसे मोनालिसा का वीडियोज और तस्वीरें हमेशा से ही सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं।