'पार्टनर चेंज करो': अर्चना ने शिव ठाकरे संग स्टंट करने से किया मना, ऑफ कैमरा भी हुई खटपट
शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के झगड़े ने रोहित शेट्टी के शो में डाला खलल, जानिए क्या है मामला?
Archana Gautam and Shiv Thakare
इन दिनों कलर्स टीवी पर खतरों के खिलाड़ी 13 दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। रोहित शेट्टी और बाकी कंटेस्टेंट्स स्टंट्स के साथ साथ एंटरटेनमेंट का मसाला भी दे रहे हैं। शो में बिग बॉस 16 के दो फेम शिव ठाकरे और अर्चना गौतम भी हैं। इन दोनों में बिग बॉस 16 में काफी झगड़ा हुआ था और इनकी रियल फाइट इस शो पर भी हुई है। इसका असर बीच बीच में खतरों के खिलाड़ी 13 पर भी पड़ता दिखा है।
खतरों के खिलाड़ी 13 का एक नया प्रोमो सामने आया है जहां अर्चना गौतम शिव ठाकरे के साथ पार्टनरशिप में स्टंट करने से ही मना कर देती हैं। वो रोहित शेट्टी से अपना पार्टनर बदलने के लिए बोल देती हैं। प्रोमो वीडियो में दिखता है कि रोहित जैसे ही दोनों के साथ में स्टंट का ऐलान करते हैं शिव अर्चना का मजाक बनाने लगते हैं। लेकिन तुरंत ही अर्चना सीरियस हो जाती हैं।
रोहित शेट्टी शिव के साथ स्टंट ना करने का कारण भी पूछते हैं लेकिन अर्चना कहती हैं कि कुछ चीजें ऐसी हुई हैं ऑफ कैमरा जो वो ऑन कैमरा नहीं बता सकती हैं। तो अब आने वाले एपिसोड में क्लियर होगा कि अर्चना शिव के साथ स्टंट करती हैं या नहीं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि अर्चना इसलिए शिव से नाराज हो जाती हैं क्योंकि उन्होंने अर्चना की मां को गलत शब्द कहे थे। हालांकि कहा जाता है कि रोहित शेट्टी ने दोनों को मामला केपटाउन में ही सुलझा दिया था। इसलिए जब दोनों केपटाउन से लौटे तो दोनों के बीच की तकरार खत्म हो चुकी थी।
फिलहाल शिव ने हाल ही में अपने होमटाउन अमरावती में एक स्टोर का लॉन्च किया है। वो वहां पहुंचे और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अमरावती में एक बच्चे के साथ बातचीत कर रहे होते हैं। वो बच्चा कहता है कि वो शिव ठाकरे की तरह लग रहे हैं। शिव भी इस पर मसखरी करते हुए कहते हैं कि हां कुछ लोग उन्हें कहते हैं कि वो शिव ठाकरे की तरह लगते हैं।