अर्चना गौतम ने प्रियंका चहर चौधरी को इसलिए किया अनफॉलो, बोलीं- 'मैं बहुत...'

    अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर प्रियंका चहर चौधरी को कर दिया अनफॉलो, सामने आई ये बड़ी वजह

    अर्चना गौतम ने प्रियंका चहर चौधरी को इसलिए किया अनफॉलो, बोलीं- 'मैं बहुत...'

    अर्चना गौतम और प्रियंका चहर चौधरी एक वक्त पर एक दूसरे की जिगरी मानी जाती थीं। लेकिन दोनों के रिश्ते में अब काफी तल्खियां आ गई हैं। ये खबरें तेजी से इंटरनेट पर छा गई हैं कि अर्चना गौतम ने प्रियंका चहर चौधरी को अनफॉलो कर दिया है। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया कि अर्चना गौतम का हाल में बर्थडे था, जहां पर फैमिली और इंडस्ट्री के तमाम दोस्त आए थे। लेकिन प्रियंका चहर चौधरी इस पार्टी में नहीं पहुंची थीं और उन्होंने यहां आने की जहमत भी नहीं उठाई।

    अर्चना गौतम इस बात से काफी नाराज थीं। जबकि वो प्रियंका के जन्मदिन के लिए आधी रात में भी ड्राइव करके उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थीं। अर्चना ने हर्ट होने के बाद प्रियंका से नाते तोड़ लिए। अर्चना ने जब प्रियंका को अनफॉलो करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, ''मैं अभी बहुत दुखी हूं और हर्ट भी। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती।''

    बता दें कि पार्टी में ना सिर्फ बिग बॉस 16 के कुछ उनके दोस्त बल्कि खतरों के खिलाड़ी 13 के भी उनके दोस्त पहुंचे थे। पार्टी में श्रीजीता डे और गौतम विज जैसे उनके दोस्त पार्टी में शामिल हुए थे, बस प्रियंका नहीं थीं।

    प्रियंका और अर्चना की गहरी दोस्ती बिग बॉस 16 में हुई थी। दोनों की शुरुआत में तो बढ़िया दोस्ती थी लेकिन बिग बॉस 16 के दौरान ही दोनों के बीच बहस हो गई थी और दोनों में लड़ाई हो गई थी। लेकिन आखिर में दोनों फिर से अच्छी दोस्त बन गई थीं।

    प्रियंका चहर चौधरी के बारे में हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें रणदीप हुड्डा के साथ एक प्रोजेक्ट मिल गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक खुद इसपर कोई कमेंट नहीं किया है। वैसे अब प्रियंका चहर चौधरी की तरफ से भी जवाब का इंतजार रहेगा कि वो अर्चना की पार्टी में क्यों नहीं पहुंची। आपको बता दें कि अर्चना ने भले ही प्रियंका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन प्रियंका ने अर्चना को अनफॉलो नहीं किया। 

    Tags