बड़े अच्छे लगते हैं 3: फिर से प्रिया-राम बनकर लौटेंगे दिशा परमार-नकुल मेहता, फैंस को नहीं पसंद आई नीति ट्रेलर की एक्टिंग
बड़े अच्छे लगते हैं 3 जल्दी लोगों के बीच आना वाला है, जिसमें दिशा परमार और नकुल मेहता एक बार फिर से फैंस को नजर आएंगे।
कई टीवी सीरियल्स ऐसे है जिनका क्रेज लोगों के बीच किसी हमेशा बना रहता है। इस लिस्ट में बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल का नाम हमेशा रहा है। बड़े अच्छे लगते हैं का पहला और दूसरा सीजन हिट रहा था। ऐसे में फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब लगता है कि बड़े अच्छे लगते हैं 3 को लेकर उनका सब्र का वक्त अब खत्म हो चुका है। इस शो का तीसरा सीजन जल्दी आने वाला है, जिसमें दिशा परमार और नकुल मेहता एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं। प्रिया और राम के किरदार में दोनों जल्दी दिखाई देंगे।
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं की शूटिंग दिशा परमार औऱ नकुल मेहता कल यानी शनिवार के दिन शुरू करने वाले हैं। ऐसे में फैंस दोनों को फिर से साथ में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। दोनों स्टार्स बिल्कुल ही अलग अंदाज और किरदार में फैंस के बीच दिखाई देने वाले हैं। इस वक्त सीजन 2 में रणदीप राय और नीति ट्रेलर एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस पर उनका जलवा नहीं चल पाया, जिसकी वजह से इस शो को जल्दी बंद किया जाने वाला है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 के आखिरी एपिसोड को 24 मई को टेलीकास्ट किया जाएगा। लास्ट एपिसोड शूट हो चुका है और टीम ने आखिरी पैकअप भी कर लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 में एक्टर हितेन तेजवानी लखन कपूर का रोल निभा रहे थे। इसको लेकर उन्होंने भी अपनी बात रखी। साथ ही एकता कपूर का भी धन्यवाद किया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा,' मैं एकता का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे ये रोल दिया। उन्होंने हमेशा से ही मुझे अच्छा काम दिया है और बालाजी के साथ काम करना मुझे बहुत पसंद है। मेरे करीब-करीब सभी के साथ सीन्स थे और अब कई को-एक्टर्स मेरे दोस्त हैं।