Bade Achhe Lagte Hain Promo: राम-प्रिया की नोकझोंक देख फैंस का दिल हुआ खुश, दिशा प्रेग्नेंसी के दौरान बनी मिसाल

    Bade Achhe Lagte Hain Promo: राम-प्रिया की नोकझोंक देख फैंस का दिल हुआ खुश, दिशा प्रेग्नेंसी के दौरान बनी मिसाल

    बड़े अच्छे लगते हैं 3 में नकुल मेहता और दिशा परमार नजर आने वाले हैं। इससे जुड़ा प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दोनों कमाल के लग रहे हैं। 

    Bade Achhe Lagte Hain Promo: राम-प्रिया की नोकझोंक देख फैंस का दिल हुआ खुश, दिशा प्रेग्नेंसी के दौरान बनी मिसाल

    टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं जिनके कई पार्ट्स बनाए जा चुके हैं। इस लिस्ट में बड़े अच्छे लगते हैं का नाम भी शामिल है। इस सीरियल का तीसरा पार्ट अब लोगों के बीच जल्द आने वाला है। फैंस को जब से इस बात की जानकारी लगी है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर तीसरे पार्ट में लोगों को क्या देखने को मिलने वाला है। सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 3 में दिशा परमार और नकुल मेहता नजर आने वाला है। बड़े अच्छे लगते हैं 3 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें दिशा और नकुल मेहता दोनों दिखाई दे रहे हैं। 

    दिशा परमार द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में राम कपूर बने हुए नकुल मेहता दिखाई दे रहे हैं। वहीं, प्रिया के किरदार में दिशा परमार दिखाई दे रही हैं। प्रोमो की शुरुआत में राम कपूर यानि नकुल प्रिया से कहते हैं कि वापस तो आना ही था क्योंकि फैंस प्यार सो मुझसे इतना करते हैं। इसके बाद इतराते हुए दिशा परमार कहती है कि ये तो गलतफहमी है आपकी क्योंकि दर्शकों को प्यार है मुझसे। इस पर राम कपूर प्रिया से कहते हैं कि सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है आपका। फिर प्रिया स्टाइल मारते हुए तीन बार मिस्टर कपूर कहते हुए कॉफी पीने के लिए कहती है। इसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आती है कि नुकल और दिशा शो में प्रिया और राम का रोल निभाएंगे, लेकिन किस्से औऱ किरदार बिल्कुल अलग होंगे। यहां देखिए बड़े अच्छे लगते हैं 3 से जुड़ा हुआ प्रोमो। 

    बड़े अच्छे लगते हैं 3 का प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप दोनों के जाने के बाद एक भी एपिसोड नहीं देखा। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बड़े अच्छे लगते हैं 3 को लेकर एक्साइटमेंट। 

    Tags