Bigg Boss 17 Finale: मुनव्वर फारुकी का सगा बनना पड़ गया एक फैन को भारी, खानी पड़ गई जेल की हवा
हाल ही में बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी के फैन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से उसे जेल हो गई है।
मुनव्वर फारुकी के सितारे इस समय सातवें आसमान पर हैं। बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी जश्न मना रहे हैं। पहले तो मुनव्वर फारुकी अपने फैंस के साथ मुंबई की सड़कों पर निकल गए। जिसके बाद मुनव्वर फारुकी ने जीत का जश्न अपने बेटे और परिवार के साथ मनाया। वहीं मुनव्वर फारुकी के फैंस ने भी जश्न मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरा मुंबई मुनव्वर फारुकी की खुशियों में शामिल होता नजर आया। हालांकि मुनव्वर फारुकी को इतना सपोर्ट करना एक फैन को काफी भारी पड़ गया है।
हाल तो ये हो गया है कि मुनव्वर फारुकी के इस फैन को जेल तक जाने की नौबत आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारुकी के एक फैन ने ड्रोन के जरिए गैरकानूनी तरीके से बिग बॉस 17 के घर का फुटेज लेने की कोशिश की थी। इस दौरान मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 की जीत का जश्न मनाने के लिए फैंस के साथ सड़कों पर निकले थे। इस बात की भनक लगते ही बिग बॉस 17 के मेकर्स ने मुनव्वर फारुकी के फैन के खिलाफ एक्शन ले लिया।
पूछताछ करने पर इस लड़के के पास जरूरी कागजात की कमी देखने को मिली। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक डोंगरी पुलिस ने इस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस फैन का नाम अरबाज युसूफ खान बताया जा रहा है जिसकी उम्र 26 साल है। इस लड़के ने मुनव्वर फारुकी का फुटेज लेने के लिए ऐसा किया था।
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 का विनर बनने के बाद से ही मुनव्वर फारुकी के फेम में काफी इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर भी मुनव्वर फारुकी के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि फैनगिरी झाड़ने के चक्कर में मुनव्वर फारुकी के एक फैन को कानून के लंबे हाथों का सामना करना पड़ गया है। ये खबर अब आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है।