Bigg Boss 17: मुनव्वर का असली चेहरा दिखाने शो में आ रही अंजलि अरोड़ा, ऐसे तोड़ेंगी बेस्ट खिलाड़ी का गुरुर

    बिग बॉस 17 में लॉक अप की ये खिलाड़ी मुनव्वर फारुकी की नाक में करेगी दम, कभी रह चुका है प्यार भरा रिश्ता

    Bigg Boss 17: मुनव्वर का असली चेहरा दिखाने शो में आ रही अंजलि अरोड़ा, ऐसे तोड़ेंगी बेस्ट खिलाड़ी का गुरुर

    बिग बॉस 17 को मेकर्स दिलचस्प बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। घर मैं वैसे तमाम कंटेस्टेंट्स हैं लेकिन और वाइल्ड कार्ड सदस्यों की बातचीत चल रही है क्योंकि जो जो घर में अच्छा परफोर्म नहीं करेगा। उसे घर से बेघर कर दिया जाएगा। ऐसे में कुछ नाम सामने आ रहे हैं जो घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं। अब तक राखी सावंत, आदिल दुर्रानी, पूनम पांडे और ओरी का नाम टॉप पर चल रहा है। 

    इसी बीच वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में लॉक अप कंटेस्टेंट्स रह चुकीं और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अंजलि अरोड़ा का नाम सामने आया है। बिग बॉस अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया चैनल खबरी के मुताबिक अंजलि अरोड़ा सलमान खान के शो का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि ऑफिशियली तो अभी कुछ भी कंफर्म नहीं है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर ने भी खुलासा किया था कि अंजलि अरोड़ा शो का हिस्सा हो सकती हैं। 

    ओरी की एंट्री?

    सबसे ज्यादा चर्चा तो अब तक ओरी पर हुई है जो बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टीज और फिल्म स्क्रीनिंग्स पर नजर आते रहते हैं। उन्हें अकसर ही बॉलीवुड के स्टारकिड्स के साथ पार्टीज करते देखा गया है। 

    खबर है कि शो से 4 से 5 कंटेस्टेंट्स इकट्ठे निकाले जाएंगे। ये एक बहुत बड़ा एलिमिनेशन हो सकता है। लेकिन फैंस तो बस इंतजार कर रहे हैं कि बिग बॉस क्या नया खेल खेल जाएंगे। ये किसी को नहीं पता होगा। सलमान खान वैसे हर बार की तरह आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास तो लगा रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मुनव्वर शो में छाए हुए हैं। इसलिए जो परफोर्म कम करेगा, उस पर बिग बॉस की तगड़ी नजर रहने वाली है। वैसे आपको शो में अब तक कौन भा रहा है और आप शो से किसे बाहर देखना चाहते हैं।

    Tags