पति राजीव से तलाक लेने के बाद चारू असोपा ने की तीसरी शादी? वीडियो में सिंदूर लगाए आई नजर
एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मांग में सिंदूर लगाए हुए दिखाई दे रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा, जिन्होंने हाल ही में एक्टर राजीव सेन से अलग होने के बाद अपने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस चारू असोपा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो मांग में सिंदूर लगाए हुए दिखाई दे रही है। ऐसे में जहां कुछ लोग उनकी तीसरी शादी को लेकर बात बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसा मना रहे हैं कि किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है।
दरअसल चारू असोपा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो एक कार में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने रील बनाकर वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो माथे पर सिंदूर लगाए हुए दिखाई दे रही हैं। उन्हें इस तरह से देखकर लोग कई तरह के सवाल खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को देखकर हैरानी भी जताई है। तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रे हुडी पहने हुए दिखाई दे रही हैं। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ चारू असोपा का वीडियो।
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- राजीव इसकी इतनी रिस्पेक्ट करता है और ये उसको ताने मारती है। दिल इतना काला है इसका। ये रिया चक्रवर्ती की बहन लगती है। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ये एक्ट्रेस है पता नहीं ये सिंदूर कितनी बार लगाना पड़ता है इन लोगों को। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- लोग जीन नहीं देते हैं चाहे कुछ भी कर लो। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि एक्ट्रेस चारू को हाल ही में एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है। वो सीरियल कैसा है ये रिश्ता अंजाना में निगेटिव रोल निभा रही हैं।