देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने रिवील किया दूसरी बेटी दिविशा का चेहरा, देखकर खुशी से झूम उठे फैंस

    देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी दूसरी बेटी का चेहरा फैंस के बीच रिवील कर दिया है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है। 

    देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने रिवील किया दूसरी बेटी दिविशा का चेहरा, देखकर खुशी से झूम उठे फैंस

    टीवी की जब भी खूबसूरत औऱ प्यारी जोड़ी की बात की जाती है तो उसमें देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का नाम सबसे पहला आता है। ये कपल हाल ही में अपनी दूसरी बेटी के माता-पिता बने थे। पहली प्यारी सी बेटी को जन्म देने के बाद देबिना ने दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया और इस खबर को फैंस के बीच शेयर किया था, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंची गई थी। हर कोई इस कपल की दूसरी बेटी दिविशा के चेहरे को देखने के लिए बेताब था। अब फैंस की ये इच्छा देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने पूरी कर दी है। दरअसल इस कपल ने अपनी दूसरी बेटी का पूरा चेहरा फैंस के सामने रिवील कर दिया है। 

    देबीना बनर्जी ने दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के बीच शेयर की है। पहली वाली तस्वीर में देबीना और गुरमीत अपनी बेटी दिविशा को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में सभी लाइट कलर के आउटफिट को कैरी करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कपल की बेटी एक राजकुमारी की तरह नजर आ रही है। वहीं, दूसरी तस्वीर में देबीना और गुरमीत अपनी बड़ी बेटी के साथ भी दिखाई देते हैं। पूरा परिवार दूसरी तस्वीर में एक साथ दिखाई देता है। आप भी यहां देखिए देबीना बनर्जी से जुड़ा हुई तस्वीर, जिसमें नजर आया बेटी का चेहरा।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में देबीना ने अपनी बेटी दिविशा के लिए एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा थामेरे दूसरे बच्चे के लिए, तुम मेरे पहले नहीं हो, यह सच है। मैं तुम्हें प्यार करने से पहले दूसरे से प्यार करती थी। मैं इस बार एक अलग मां हूं। मैंने अधिक शांत और आत्मविश्वास पाया है। जब से तुम आए हो, वहां एक आयाम है। दो बच्चे अब मेरा ध्यान चाहते हैं। मैं पहली बार बहुत उत्साहित थी। इस बार मैं चीजों को धीमा करना चाहती हूं। आपके 'पहले' मेरे लिए 'अंतिम' होंगे। अंतिम क्रॉल और मेरे घुटने की सवारी करने के लिए आखिरी। आप क्या मेरा पहला जन्म नहीं था यह सच है लेकिन मेरे पास आखिरी बच्चा आप हैं। आप आखिरी लोरी हैं जो मैं कभी गाऊंगी और 'लास्ट' एक खास तरह की चीज है। @emmarobinsonuk।'

    Tags