इंडियन आइडल 13 के मंच पर जा पहुंची फाल्गुनी पाठक, देखिए कैसे मैम-मैम करती दिखीं नेहा कक्कड़

    इंडियन आइडल के मंच पर फाल्गुनी पाठक नजर आने वाली हैं। इससे जुड़ा प्रोमो खुद सोनी टीवी ने शेयर किया है, जिसकी जज नेहा कक्कड़ है। देखिए जब दोनों सिंगर्स का आमना-सामना हुआ तो क्या ड्रामा देखने को मिला। 

    इंडियन आइडल 13 के मंच पर जा पहुंची फाल्गुनी पाठक, देखिए कैसे मैम-मैम करती दिखीं नेहा कक्कड़

    नेहा कक्कड़ का गाना ओ सजना तारीफ से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा इसीलिए क्योंकि नेहा कक्कड़ ने सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है छनकाई का रीमेक करके अपने नए गाने ओ सजना को बनाया था। फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी कि 90 के दशक के इस खूबसूरत गाने को इस तरह से दोबारा बर्बाद करके पेश किया गया है। यहां तक की फाल्गुनी पाठक खुद इसका विरोध करती हुई नजर आई थींं। लेकिन अब तो एक नई ही कहानी लोगों के बीच उतरकर सामने आई है। फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक अब इंडियन आइडल के मंच पर दिखाई देने वाली हैं, जिसकी जज खुद सिंगर नेहा कक्कड़ है। 

    सोनी टीवी ने खुद इंडियन आइडल के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो लोगों के बीच शेयर किया है, जिसमें शो की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ ये कहती हुई दिखाई दे रही है कि बहुत ही अच्छा दिन है आज थिएटर राउंड है इसकी शुरुआत हम माता रानी के नाम से करेंगे। आज हमारे बीच लीजेंडरी फाल्गुनी पाठक मैम आई है। इसके बाद प्रोमो में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ शो के जज नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया गरबा करते हुए दिखाई देते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी की तरफ से कैप्शन में लिखा गया है कि इंडियन आइडल के मंच पर होगी गरबा नाइट विद फाल्गुनी पाठक! देखिए इंडियन आइडल 13, थिएटर राउंड में। इस शनिवार और रविवावर। रात 8 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर। यहां देखिए इंडियन आइडल का नया प्रोमो।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों ने नेहा कक्कड़ के ओ सजना गाने की अलोचना करते हुए पोस्ट शेयर किए थे। उसे रिपोस्ट करने का काम खुद फाल्गुनी पाठक करती हुई दिखाई दीं। इस बात से एक चीज साफ जाहिर हो गई थी कि फाल्गुनी पाठक भी नेहा कक्कड़ के इस गाने से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। लेकिन जिस तरह से एक ही मंच पर फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ नजर आई हैं। उससे ऐसा लगता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक हो गया है।

    Tags