'डोंगरी का राजा', बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर फैंस के बीच पहुंचे मुनव्वर फारुकी, चारों तरफ लग गई भीड़
मुनव्वर फारुकी अपने इलाके में बिग बॉस 17 की ट्रॉफी लेकर पहुंचे और देखिए, उसके बाद क्या जन सैलाब देखने को मिला है...
मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है और अपनी ट्रॉफी लेकर वो अपने मुंबई के इलाके डोंगरी में पहुंच गए हैं। सोमवार को ये नजारा देखने वाला था जब स्टैंडअप कॉमेडियन अपनी ट्ऱ़ॉफी संग एक कार में निकले। उनके निकलते ही चारों तरफ भीड़ ही भीड़ लग गई। उनके फैंस ने उन्हें हर तरफ से घेर लिया। एक बड़ा जनसैलाब आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में मुनव्वर ट्रॉफी लेकर कार के ऊपर बैठर खड़े हो जाते हैं। वो सभी को अपनी इस जीत को दिखाते हैं। वहीं लोगों में गजब की एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है। उनके बड़े बड़े पोस्टर भी देखे जा सकते हैं।
भीड़ का हर एक व्यक्ति इस पल को अपने कैमरे में कैद करता नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था कि वो किसी एतिहासिक पल में शामिल हुए हैं। मुव्वर की खूब तारीफ हो रही है और लोग उन्हें डोंगरी का राजा कह रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''अपना मुनव्वर स्टार बन गया यार... भीड़ पागल हो रही है। इस तरह का प्रचार मैंने कभी नहीं देखा, वह डोंगरी तक भी नहीं पहुंचा। अभी ये हालत है तो डोंगरी में क्या होगा।"
मुनव्वर के साथ फाइनल में अभिषेक खड़े हुए थे। कुछ लोगों को अभिषेक विनर लगे थे लेकिन आखिर में मुनव्वर ने ही जीत हासिल की है। वो पहले से ही मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। इतना ही नहीं आयशा सिंह ने उनका भांडा भी फोड़ा था। फिर भी आखिर में मु्नव्वर ने ही बाजी मार ली। स्टैंडअप कॉमेडियन का ये दूसरा रिएलिटी शो है जो उन्होंने जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने कंगना रनौत और एकता कपूर का शो लॉक अप भी जीता था। तब उनकी एक और कंट्रोवर्सी के बारे में पता चला था कि वो शादीशुदा थे और उनका तलाक हुआ है। साथ ही उनका एक सात का बेटा भी है। लेकिन तब भी वो शो जीते थे।