गौहर खान अपने दो महीने के बच्चे को छोड़कर शूट पर चल पड़ीं, पोस्ट डालकर बोलीं- 'बुरा लगता है'
गौहर खान का बेटा 2 महीने को हुआ, अब एक्ट्रेस को किस चीज का लग रहा है बुरा?
गौहर खान और जैद दरबार करीब दो महीने पहले पैरेंट्स बने थे। गौहर खान ने 10 मई, 2023 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जेहान रखा गया है। गौहर खान ने बाकी एक्ट्रेसेस की तरह अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर की थी। अब प्रेग्नेंसी के बाद वो दोबारा अपनी नॉर्मल रूटीन लाइफ में आने की कोशिश कर रही हैं। पहले उन्होंने जिम जाना शुरू किया और इसके बाद अब एक्ट्रेस शूट पर भी आ गई हैं। उन्होंने कुछ कुछ घंटे का शूट करना शुरू कर दिया है।
गौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर हैं जिनमें से एक में उन्होंने कैप्शन में बताया है कि उन्हें जेहान को छोड़कर आने में बुरा लगता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब जेहान को अकेला छोड़ती हूं तो बुरा लगता है, जबकि अगर ये सिर्फ कुछ घंटे के लिए भी हो तो।'' इससे पहले गौहर ने ये भी बताया था कि उन्होंने रोजाना 20 मिनट का छोटा छोटा वर्कआउट शुरू कर दिया है।
गौहर ने अपने बेटे के दो महीने पूरे होने पर सेलिब्रेट भी किया था। एक्ट्रेस ने इसकी झलक फैंस के साथ शेयर भी की थी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि गौहर अपनी किसी सीरीज के लिए शूट कर रही हैं या किसी एड के लिए। एक्ट्रेस ने इसी हफ्ते अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम की गोद भराई की तस्वीरें शेयर की थीं और अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया था। गौहर फोटो में फूलों की ज्वैलरी पहने हुए भी दिख रही थीं जिसमें चोकर, एक हार, एक कमरबंद, बाजू, झुमके और एक मांग टीका शामिल था। ये उस समय की तस्वीरें थीं जब गौहर की प्रेग्नेंसी को 7 महीने पूरे हो गए थे।
गौहर ने अपने मां बनने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा था, ''मां बनना आपकी लाइफ को एक बिल्कुल नया मिनिंग दे देती हैं। उन्होंने बेटे के जन्म के बाद अपनी लाइफ को एक नया मिनिंग मिल पाने के लिए बेहद ग्रेटफुल महसूस किया था।