गौहर खान ने बच्चे के जन्म के 10 दिन में ही कम कर लिया 10 किलो वजन, अब ऐसा बनाना चाहती हैं फिगर
गौहर खान ने इतनी जल्दी कैसे कर लिया 10 किलो कम?
गौहर खान हाल में एक प्यारे से बेटे की माँ बनी हैं। खुद एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म देने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अब एक्ट्रेस ने सभी को अपने नए पोस्ट से हैरान कर दिया है। गौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माँ बनने के बाद की अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने सिर्फ 10 दिन में वजन कम करने की बात को बताया है। एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म देने के 10 दिन बाद में 10 किलो वजन कम करने की बात कही है।
गौहर खान ने खुद की एक मिरर सेल्फी शेयर करते हुए माँ बनने के बाद की जर्नी को सिर्फ एक तस्वीर के जरिये बताया है। इस फोटो में गौहर को क्रीम रंग के नाइट सूट में देखा गया और अपने बालों को खुला छोड़ दिया। उनकी ये तस्वीर देख कर सब हैरान हैं। वो बदली हुई लग रही है। इस फोटो को शेयर करने के साथ गौहर ने लिखा-डिलीवरी के 10 दिनों के भीतर उसने 10 किलो वजन कम कर लिया। अब वो 6 किलो और कम करना चाहती हैं। हालांकि, इसके साथ एक्ट्रेस पति ज़ैद दरबार के साथ मिलकर माँ बनने की ख़ुशी को हर दिन जी रही हैं और अपने बेटे को बड़ा होता हुआ देख रही हैं।
बता दें, गौहर और ज़ैद ने सिर्फ 6 महीने की दोस्ती और प्यार के बीच ही फैसला कर लिया था कि दोनों जीवनभर एक दूसरे के साथ रहने के लिए ही बने हैं। लॉकडाउन ने दोनों की दुनिया बदल दी। फ़िलहाल दोनों एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं। कोरोना काल में बना ये रिश्ता अब माँ-पिता के रोल में बदल गया है। दोनों इस जर्नी को जी रहे हैं।