गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने दूसरी बेटी का रखा ये प्यार नाम, मतलब जानकर फैंस भी हुए खुश

    गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने दूसरी बेटी का रखा ये प्यार नाम, मतलब जानकर फैंस भी हुए खुश

    गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने हाल ही में अपनी दूसरी बेटी के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी बेटी का जो नाम रखा है वो फैंस को काफी पसंद आया है। 

    गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने दूसरी बेटी का रखा ये प्यार नाम, मतलब जानकर फैंस भी हुए खुश

    टीवी के सबसे प्यारे और क्यूट कपल्स में से एक गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी 11 नवंबर को दूसरी बार पैरेंट्स बने थे। इस कपल ने अभी तक अपनी बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया था, लेकिन फैंस का इंतजार खत्म करते हुए दोनों ने आज अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। एक प्यारी सी पोस्ट को शेयर करते हुए इस कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है। 

    दरअसल गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने अपनी बेटी का नाम बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। दोनों अपनी बेटी को थामे हुए दिखाई दिए हैं। उनके पोस्ट पर बेटी का नाम दिविशा लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए गुरमीत चौधरी ने कैप्शन में लिखा, "हमारी जादुई बेबी को 'दिविशा' के नाम से बुलाया जाएगा, जिसका मतलब है सभी देवियों की प्रमुख, देवी दुर्गा।" आप भी यहां देखिए देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का वायरल होता हुआ पोस्ट।

    दूसरी बेटी के नाम को जानकर खुश हुए फैंस

    गुरमीत चौधरी ने जो अपना पोस्ट बेटी से जुड़ा शेयर किया है। उस पर उनके फैंस कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दिविशा बहुत लकी है कि उन्हें आप जैसे माता-पिता मिले हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- नाम अच्छा है लेकिन बड़ी बहन से मिलता ही रखना था नाम। तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनकी मां ने पहले ही इस नाम का खुलासा कर दिया था। वैसे कुछ भी कहो गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी की दोनों बेटियां काफी प्यारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवी के फेमस कपल गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी ने 2011 में शादी की थी। उनकी पहली बेटी का जन्म 3 अप्रैल को हुआ था। वहीं, दूसरी बेटी का जन्म 11 नवंबर को हुआ था। दोनों की मुलाकात रामायण सीरियल में हुई थी। 

    Tags