दलजीत कौर की दूसरी शादी में आई दिक्कतों के बाद हटाया पति का सरनेम, निखिल पटेल ने डिलीट की सभी तस्वीरें
दलजीत कौर ने पति और सौतेली बेटी संग तोड़े सारे रिश्ते, निखिल पटेल ने हटाई दूसरी बीवी, बच्चे की फोटो
Dalljiet Kaur Nikhil Patel
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक्ट्रेस ने यूके बेस्ड निखिल पटेल से हिंदू रीतिरिवाज से शादी की थी। और शादी के बाद बेटे जेडन को लेकर एक्ट्रेस पति के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दलजीत ने निखिल संग अपने रिश्ते के सारे सबूत सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से हटा दिए हैं।
दलजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब सिर्फ उनके बेटे और उनकी फिटनेस फोटोज और वीडियोज हैं। एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल के साथ के सारे रिश्ते मिटा दिए हैं। हां, कुछ तस्वीरों में दलजीत को दुल्हन बने जरुर देखा जा सकता है। लेकिन उनके साथ निखिल पटेल नहीं है। दलजीत ने निखिल की बेटी के साथ की भी अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। ये रिश्ता गहराई तक ख़राब हुआ है।
दूसरी तरफ निखिल ने भी दलजीत के साथ की अपनी शादी और रिश्ते में होने की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बस उनकी बेटी और दोस्त यार ही नज़र आ रहे हैं। दलजीत के बेटे जेडन के सतह निखिल अच्छा रिश्ता शेयर करते थे। लेकिन अब उनके बेटे के साथ की भी कोई तस्वीर अकाउंट पर नहीं नज़र आ रही है। दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबर है। हालांकि, अभी इस दरार का कारण सामने नहीं आया।
दलजीत की ये दूसरी शादी थी। एक्ट्रेस ने साल 2009 में टीवी सीरियल कुलवधु के अपने को-स्टार शालीन भनोट से शादी की थी। ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और अलग होने के बाद दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया। उस समय दलजीत ने शालीन पर मारपीट का आरोप लगाया था। पहले प्यार में मिले धोखे के बाद बड़ी मुश्किल से एक्ट्रेस ने खुद को और बेटे को संभाला और अकेले जिंदगी में आगे बड़ी। इस बीच 2022 में उनकी निखिल पटेल से मुलाकात हुई। निखिल भी तलाकशुदा थे और बेटी के पिता थे। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सगाई के बाद दुनिया के सामने शादी की थी। ये शादी पिछले साल मार्च में पूरी की गई थी।
शादी के बाद दलजीत ने भारत छोड़ विदेश बस जाने का फैसला लिया था। लेकिन अब उनके अलग होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। हालांकि, इस पूरे मामले पर दलजीत या निखिल ने कोई सफाई नहीं दी है। हैरानी की बात तो ये है कि दलजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवंबर के बाद से कोई पोस्ट नहीं है। या एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया है।