कुंडली भाग्य: संजय गगनानी के बाद इस खूंखर विलेन ने छोड़ा श्रद्धा आर्या का शो, औंधे मुंह गिरेगी TRP
खबर आ रही है कि सीरियल कुंडली भाग्य से एक और स्टार का पत्ता साफ हो गया है।
सीरियल कुंडली भाग्य बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बीते कई महीनों से कुंडली भाग्य की रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कुंडली भाग्य की टीम के बीच हंगामा मच गया है। हाल ही में खबर आई थी कि कुंडली भाग्य की कहानी में जनरेशन लीप आने वाला है। जनरेशन लीप आने की खबर आते ही कुंडली भाग्य से सितारों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा ने शो छोड़ा उसके बाद संजय गगनानी ने भी कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया।
इसी बीच कुंडली भाग्य को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य से एक और सितारे का पत्ता साफ हो गया है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल कुंडली भाग्य में अब रुही चतुर्वेदी नहीं नजर आएंगी। लीप आने से पहले ही कुंडली भाग्य की इस विलेन से शो छोड़ दिया है।
रुही चतुर्वेदी सीरियल कुंडली भाग्य में शर्लिन का किरदार निभा रही थी जो कि पृथ्वी की क्राइम पार्टनर है। शर्लिन बनकर रुही चतुर्वेदी ने 4 साल तक टीवी की दुनिया पर राज किया है। इस दौरान प्रीता ने कई बार शर्लिन की हालत खराब की है। अब जाकर शर्लिन का ये सफर खत्म हो गया है। हालांकि अब तक भी रुही चतुर्वेदी ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है।
हालांकि रुही चतुर्वेदी के फैंस ये खबर सुनकर हैरान हो गए हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि शर्लिन अब शो में नहीं नजर आएगी। गौरतलब है कि सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में नई कास्ट की एंट्री होने वाली है। अब तक सीरियल कुंडली भाग्य से कई सितारों का नाम जोड़ा जा चुका है। हाल ही में खबर आई थी कि टीवी एक्टर पारस कलनावत सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आएंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि पारस कलनावत शो में सना सय्यद के साथ रोमांस करने वाले हैं।