'लॉक अप' की दोस्त पूनम पांडे पर फूटा मुनव्वर फारुकी का गुस्सा, बोले- 'कैंसर नहीं, बवासीर हुआ है'
पूनम पांडे की हरकत से गुस्साए बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी, पीआर टीम पर भी भड़के
पूनम पांडे इस वक्त काफी चर्चा मे हैं। लेकिन उनको लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी है मौत की झूठी खबर फैलाई थी। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर ही उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर थी लेकिन बता दें कि ये सब झूठ था। पूनम पांडे ने कहा कि वो सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता पर काम कर रही हैं। हालांकि उनके इस पब्लिसिटी स्टंट से हर कोई गुस्सा है। खासतौर से उनके दोस्त मुनव्वर फारुकी भी फट पड़े हैं। जो कि हाल ही में बिग बॉस 17 जीत कर आए हैं।
मुनव्वर फारुकी ने पूनम पांडे की पीआर टीम को बवासीर बताया है और उनपर गुस्सा निकाला है। स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''पूनम की पीआर की टीम को कैंसर नहीं, बवासीर हुआ है।'' बता दें कि पूनम पांडे और मुनव्वर फारुकी दोनों ही लॉक अप का हिस्सा थे। दोनों में उस रिएलिटी शो के दौरान काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली थी। मुनव्वर की कंगना रनौत का लॉक अप शो जीते थे। जबकि पूनम पांडे सेमी फाइनालिस्ट थीं।
क्या था पूनम पांडे का पब्लिसिटी स्टंट?
दरअसल 3 फरवरी को पूनम पांडे से इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में एक लंबा पोस्ट लिखा गया था जिसमें पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के कारण मौत के साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई थी। इस खबर से ना सिर्फ फैंस बल्कि इंडस्ट्री में उनके कुछ दोस्त भी हैरान हो गए थे। हालांकि उनके किसी करीबी को इस खबर पर यकीन नहीं आ रहा था। उनके सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसे भी इस बारे में कोई खबर नहीं है।
शक और तब बढ़ गया जब उनका शव कही नहीं मिला और इसके अगले दिन तो खुद पूनम पांडे ने ही खुलासा कर दिया कि ये पूरा मामला क्या था। पूनम की अब काफी ज्यादा अलोचना हो रही है।