पत्नी दलजीत कौर से अलग हो कर अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं निखिल पटेल, फैंस को भेजी वेलेंटाइन डे की बधाई

    निखिल पटेल एन्जॉय कर रहे हैं अपनी जिंदगी, पत्नी से अलग हो कर कर रहे हैं पार्टीज 

    पत्नी दलजीत कौर से अलग हो कर अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं निखिल पटेल, फैंस को भेजी वेलेंटाइन डे की बधाई

    टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल यूके बेस्ड निखिल पटेल से परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। शादी के बाद दलजीत पति संग अपना देश छोड़ विदेश में ही बस गई थीं। लेकिन अब वो वापस आ गई हैं। एक्ट्रेस ने शादी की पहली सालगिरह साथ मनाने से पहले निखिल पटेल के साथ ही शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ निखिल ने भी अपनी पत्नी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं और वो अपनी दोनों बेटियों संग सुकून भरी जिंदगी जी रहे हैं।

    Dalljiet Kaur and Nikhil Patel

    निखिल पटेल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्हें अक्सर अपनी पार्टीज और बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को शेयर करते देखा गया है। उन्होंने पत्नी दलजीत के साथ की सभी तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है। साथ ही सौतेले बेटे जेडन के साथ की भी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। इसके अलावा दलजीत से अलग होने का दर्द निखिल के चेहरे पर नहीं नजर आ रहा है। हाल में उन्होंने अपने सभी फैंस को वैलेंटाइन की बधाईयांडी दी। खास दोस्तों के साथ पार्टी कर जश्न मनाया।

    निखिल, दलजीत के जाने के बाद अपनी जिंदगी में वापस लोऔत गये हैं। वो अपने काम, दोस्त और बच्चों में बिजी हो गये हैं। साथ ही काम के सिलसिले में ट्रेवल कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी दूसरी पत्नी का ख्याल नहीं। वहीं दलजीत ने भी अपने हाल के इंटरव्यू में साफ़ कर दिया है कि वो अब शादी या बच्चे पर नहीं बल्कि अपने काम पर फोकस करना चाह रही हैं। यहां तक कि किसी टीवी सीरियल में भी एक्ट्रेस अपने लिए अच्छा रोल तलाश रही हैं। दलजीत की बातों से तो साफ हो गया है कि अब वो वापस अपना देश छोड़ कर नहीं जाने वाली हैं। यही रह कर बेटे जेडन और काम पर फोकस कर रही हैं। ऑनलाइन ऐसी भी खबरें हैं कि दलजीत और निखिल तलाक के बारे में भी विचार कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने इस खबर की फ़िलहाल पुष्टि नहीं की है।

    Tags