राहुल वैद्य ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में कहा-हमारा बच्चा गणेश चतुर्थी के मौके पर आएगा', ये साल है खास

    राहुल वैद्य तैयार हैं अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए 

    राहुल वैद्य ने अपने होने वाले बच्चे के बारे में कहा-हमारा बच्चा गणेश चतुर्थी के मौके पर आएगा', ये साल है खास

    सिंगर राहुल वैद्य हर साल बहुत जोश और खुशी के साथ अपने घर में गणपति का स्वागत करते हैं। हालांकि, यह साल उनके और पूरे परिवार के लिए बेहद खास है। वैद्य अपनी पत्नी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनका बच्चा भी इसी दौरान आने वाला है।

    सिंगर ने कहा, 'मैं हर साल की तरह इस बार भी बप्पा को घर ला रहा हूं। यह साल मेरे लिए और भी ज्यादा खास है क्योंकि मेरा बच्चा भी लगभग इसी समय आने वाला है। दिशा की डिलीवरी 19-25 सितंबर के बीच होनी है। मैं बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि सब कुछ ठीक से हो जाए। जल्द ही पिता बनने वाले राहुल भी गणपति और अपने बच्चे के स्वागत को लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि 'वैसे तो मेरी मां बप्पा की मूर्ति सेलेक्ट करती हैं। वह इसे हमारे फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में सेंड करती है और फिर हम सब मिलकर एक मूर्ति को उसमें से सेलेक्ट करते हैं। दिशा सजावट का ख्याल रखती हैं और हम हर साल पांच दिनों के लिए बप्पा को घर लाते हैं इसलिए लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। हालांकि, दिशा इस साल भी वह सब करेगी लेकिन हम सब ध्यान रखेंगे कि वह ज़्यादा मेहनत न करे।'

    राहुल ने हाल ही में भगवान गणेश को समर्पित छह आरतियों का एक संकलन जारी किया है। सिंगर ने स्तुति और गणेश चतुर्थी के दौरान आरती के महत्व के बारे में आगे बताया कि कुछ लोग हर साल एक परंपरा और अनुष्ठान के रूप में गणपति मनाते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो शौक के लिए लाते हैं। तो ये शौकियां लोग अपनी आरती के लिए अग्निपथ का गीत देवा श्री गणेश बजाते हैं। लेकिन जो लोग सालों से पारंपरिक रूप से बप्पा को घर लाते आ रहे हैं। वे एक ट्रेडिशन फॉलो करते हैं, जिसमें गणेश आरती, दुर्गा मां आरती, शंकर जी और कई अन्य आरतियां गाई जाती हैं। आपको अपने भगवान के सामने सभी पांच से छह आरतियां गानी हैं।' 

    वैद्य ने बताया कि वह हमेशा से एक ऐसे म्यूजिकल पीस की तलाश में हैं जिसमें सभी आरतियां एकसाथ अच्छे साउंड के साथ हो लेकिन उन्हें यह कभी नहीं मिला और फिर उन्होंने इस संकलन को तैयार किया। यूट्यूब पर जो कुछ भी मौजूद है।उनमें से कोई भी मेरी पसंद के मुताबिक नहीं है। इसके अलावा प्लेटफार्म पर मौजूद आरतियों के उच्चारण भी सही नहीं है और उनमें से कई को साफ स्पष्टता की जरूरत है। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे खुद ही एक अच्छा म्यूजिक बनाना चाहिए। 35 साल के सिंगर ने बताया उन्होंने रिदम, साउंड और उच्चारण के सही मिश्रण के साथ इन आरतियों के सार को गाने की कोशिश की है। सिंगर का अपना पर्सनल टच इसे और भी ज्यादा खास बनाता हैं। मैंने इसमें वह सब किया है। 

    उन्होंने आखिर में बताया कि वीडियो में मेरी मां, उनकी फ्रेंड्स और मेरा पूरा परिवार भी शामिल है। आरती वीडियो में एक भी इंसान ऐसा नहीं है जिसे मैं नहीं जानता हूं। जब घर पर आरती होती है तो आपके परिवार वाले आपके आसपास होते हैं और मैं उस भावना को अपने वीडियो में भी जगाना चाहता था। (ये न्यूज़ हमारी इंटर्न सिमरन शर्मा ने लिखी है)

    Tags