शार्क टैंक इंडिया 2 के अनुपम मित्तल का टूटा हाथ, शेयर की ये सर्जरी तस्वीरें

    शॉर्क टैंक इंडिया 2 के ये जज हुए घायल, अस्पताल में लेटे हुए शेयर की तस्वीर

    शार्क टैंक इंडिया 2 के अनुपम मित्तल का टूटा हाथ, शेयर की ये सर्जरी तस्वीरें

    शार्क टैंक इंडिया टीवी का काफी पॉपुलर शो है। इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों को काफी भा रहा है। इसके हर एक जज भी काफी ज्यादा फेमस हो गए हैं। इन्ही में से एक अनुपम मित्तल भी हैं जो अकसर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर वीडियो डालते रहते हैं। वो खूब वर्कआउट करते रहते हैं। वो कभी जिम में नजर आते हैं तो कभी किसी के साथ पंचिंग प्रैक्टिस कर रहे होते हैं लेकिन इसी वर्कआउट की वजह से उनके हाथ में चोट लग गई है। 

    अनुपम मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके एक हाथ में सपोर्ट बैंड हैं तो दूसरी फोटो में वो अस्पताल के बेड पर हैं। इसी के साथ ही उन्होंने एक मोटिवेट कर देने वाला एक कैप्शन शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ''मंजिल जब दूर हो जाए तो और मेहनत से फाइट करो। कभी सालों से अपने आप को शेप में लाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन जरूरी है कि आप लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो और आप लगभग वहां पहुंच जाते हो, जिंदगी आपको दोबारा पीछे धकेल देती है।'' इसके बाद उन्होंने कहा है कि रास्ते में जो परेशानियां आएंगी हम उसका कुछ नहीं कर सकते। लेकिन हां हम दोबारा खड़े हो सकते हैं।

    अनुपम की ये हालत देखकर फैंस उनके जल्द ठीक होने की मनोकामना कर रहे हैं। कई लोगों ने अनुपम मित्तल को आइरन मैन कहा है। ये पहला मौका नहीं है जब अनुपम अपने वर्कआउट की वजह से घायल हुए हैं। उन्हें पहले भी चोटें लगती रही हैं। लेकिन अनुपम अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहते हैं।

    उन्होंने कपिल शर्मा शो में अपनी फिटनेस के बारे में कहा था कि वो हर तरह की एक्सरसाइज करते हैं जिसमें वजन उठाना, योग, दौड़ना, मार्शल आर्ट और तैराकी शामिल होती है। उम्मीद है कि शार्क फिर से मैदान पर जल्द लौटेंगे। 

    Tags